chhattisgarh

GOOD NEWS:महतारी वंदन योजना से महिलाएं बन रही है आत्मनिर्भर

GOOD NEWS:महिला सशक्तिकरण प्रदेश की लाखों महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। राज्य शासन द्वारा महतारी वंदन योजना की अब तक चार किस्त जारी की जा चुकी है। इस योजना का लाभ लेकर ऐसी कई कहानियां है, जो समाज के लिए प्रेरणा का विषय बन गई है।

Read more:RAIPUR CG BREAKING:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केन्द्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने मुलाकात की,जल जीवन मिशन को सराहना

महतारी वंदन योजना का राशि में व्यवसाय कर रही है महिलाए

गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम खुडियाडीह निवासी ’एस कुमारी जगत’ ने कहा कि महतारी वंदन योजना से रोजगार के अवसर उपलब्ध करा दिए हैं। हर माह 1 हजार रुपए मिलने वाली राशि का उपयोग सुअर पालन के व्यवसाय के लिए कर रही है।

Read more:RAIPUR BREAKING CG : छत्तीसगढ़ में फसल आच्छादन का होगा डिजिटल सर्वे, एग्री स्टैक पोर्टल से किसानों को मिलेगी मदद

एस कुमारी सुवर पालन में अजमा रही है अपनी किस्मत

एस कुमारी जगत एक गृहणी है, जो मजदूरी करके अपना जीवनयापन करती है और योजना से मिली राशि का उपयोग सुअर पालन के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कर रही है।

Read more:RAIPUR NEWS CG:महिलाओं के खाते में आ रही खुशियां, महतारी वंदन से महिला सशक्तिकरण की राह मजबूत-सीएम साय

महतारी वंदन योजना को एस कुमारी ने बताई वरदान

एस कुमारी ने बताया कि महतारी वंदन योजना मेरे जैसे बहुत सी महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। मुझंे चार किश्तों के रूप चार हजार रूपये मिल चुकी है। राशि का उपयोग मैं सुअर पालन व्यवसाय के लिए कर रही हूँ। उन्होंने बताया कि अभी इसे छोटे रूप में शुरू की है आने वाले समय में इस व्यवसाय को आगे बढ़ायेंगे। सुअर पालन से आमदनी बढ़ी है। महिलाओं को प्रत्येक माह 1 हजार रुपए की मिलने वाले राशि आजीविका संवर्धन एवं घरेलू खर्चाे के लिए सहायक होती है। यह सब महतारी वंदन योजना के कारण संभव हुआ है।

Read more:RAIPUR NEWS CG:महिलाओं के खाते में आ रही खुशियां, महतारी वंदन से महिला सशक्तिकरण की राह मजबूत-सीएम साय

Related Articles

Back to top button