National

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आयरनमैन 70.3′ में युवाओं की अधिक भागीदारी का स्वागत किया

 नयी दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गोवा में आयोजित ‘आयरनमैन 70.3′ जैसे आयोजनों में युवाओं की बढ़ती भागीदारी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में युवा भाजपा नेताओं – तेजस्वी सूर्या और के. अन्नामलाई को ‘आयरनमैन ट्रायथलॉन’ सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी। मोदी ने कहा, ‘‘  गोवा में, ‘आयरनमैन 70.3′ जैसे आयोजनों में हमारे युवाओं की बढ़ती भागीदारी देखकर खुशी हुई। इस तरह के आयोजन फिटइंडिया अभियान में योगदान देते हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भाग लेने वाले सभी लोगों को बधाई। मुझे खुशी है कि हमारी पार्टी के दो युवा सहयोगी – अन्नामलाई और तेजस्वी सूर्या उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने ‘आयरनमैन ट्रायथलॉन’ सफलतापूर्वक पूरा किया है।’

Related Articles

Back to top button