JAGDALPUR CG:80 बटालियन बल के द्वारा कोलेंग कैंप में मीडिया प्लान कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
JAGDALPUR CG: Media plan program was organized by 80 battalion force in Koleng camp...
JAGDALPUR CG: 80 बटालियन बल के द्वारा कोलेंग कैंप में मीडिया प्लान कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
भारत सरकार के निर्देशानुसार सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मीडिया योजना प्रोग्राम वर्ष 2024 25 का आयोजन जितेंद्र कुमार कमांडेंट 80 वीं वाहिनी के नेतृत्व में किया गया जिसमें जिला बस्तर के आती सुदूर क्षेत्र के
ग्राम नेतानार,चायकुर, गुरियापाल,बावनरास, खेरुपारा, पटेलपारा,नगलसर, चितलपुर गुरियापारा,पेगारस,आदी के छात्रों छात्राओं एवं ग्रामीण सम्मिलित हुए जिसमें मीडिया प्लान के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यक्रम का आयोजन किया गया नक्सलवाद के
कारण आम जनता को हुए नुकसान और नक्सली अत्याचारों को दर्शन वाले बैनर परिचय एवं कैलेंडर इत्यादि का वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के बीच स्टेशनरी सामग्री जैसे काफी पैन कार्ड बोर्ड आदि का वितरण किया गया read more:GARIYABAND CG:झोपड़ी में पाठशाला सरकार की जतन अभियान योजना विफल राष्ट्रपति दत्तक पुत्र कहे जाने वाले गांव की तस्वीर चोपड़ी में पाठशाला दस्तावेज में लेंटर लेवल ,, धरातल में कुछ और….
मीडिया प्लान कार्यक्रम के अंतर्गत कर सरकारी संगठन स्मार्ट सोशल वेलफेयर सोसाइटी जगदलपुर एवं बस्तर केयर फाउंडेशन अरफा फाउंडेशन जगदलपुर के द्वारा आदिवासी युवाओं एवं ग्रामीणों को शिक्षा स्वास्थ्य और कौशल विकास के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं को पशुपालन मत्स्य पालन मुर्गी पालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य संरक्षण वृक्ष रोपण जलवायु परिवर्तन एवं जैविक खेती के द्वारा मोटे अनाजों की खेती जैसे दाल बाजरा ज्वार राय इत्यादि फसलों की खेती करके लाभान्वित होने के बारे में जागरूक किया गया
Read more :BALRAMPUR CG BREAKING: पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी ,दो जवान की दर्दनाक मौत
उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण युवाओं ने बढ़-चड़ कर हिस्सा लिया और भारत सरकार एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा युवाओं को शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूकता कार्यक्रम करने कीसराहना की जितेंद्र कुमार कमांडेंट 80 वीं वाहिनी द्वारा
Read more:National lok: नेशनल लोक अदालत छत्तीसगढ़ को मिली ऐतिहासिक सफलता 84 हजार से अधिकार मामले का निराकरण
ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया साथी ग्रामीणों से उनके विकास एवं सहयोग के लिए भाविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजनों का आश्वासन दिए आगे जो लोग-मुख्य धारा से बिखर गए हैं उन्हें मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की गई