Breaking newschhattisgarhViral news

JASHPUR CG: विष्णु सरकार के सुशासन का 1 साल बेमिसाल जानिए क्या क्या हुए प्रगति के काम..

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सरकार के आज पूरे एक वर्ष हो गए है ।

मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रकृति की गोद में बसा जशपुर जिले में नए सिरे से विकास की गाथा लिखी जा रही है। विकास की इसी कड़ी में जिले में सौंदर्यीकरण सहित कई कार्यों के लिए करोड़ो रुपये से अधिक की राशि की मंजूरी मिली है। ये कार्य फिलहाल प्रक्रियाधीन है। इन कार्यों के पूरे हो जाने से जशपुर जिले की तस्वीर बदल जाएगी। इससे अब जिले को अलग पहचान भी मिलेगी।

बता दें कि 13 दिसंबर 2023 में विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री का दायित्व सम्हालने के बाद उन्होनें जिले में चिकित्सा सेवा को सुदृढ़ करने का काम प्राथमिकता से शुरू किया।

Read More:छत्तीसगढ़ में तेजी से पूरी हो रही है प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री का पदभार सम्हालने के 1 वर्ष में चिकित्सा सेवा क्षेत्र में जिले को दूसरा बड़ा उपहार दिया है। इससे पहले उन्होनें प्रदेश के पहले बजट में जिलेवासियों की बहुप्रतिक्षित मेडिकल कालेज की मांग की ओर बड़ा कदम बढ़ाते हुए 220 बिस्तर की क्षमता वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल निर्माण की घोषणा की थी।

सरकार ने इस अस्पताल के निर्माण के लिए बजट जारी करते हुए,निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही यह अस्पताल आकार लेने लगेगा। आगे चल कर इस 220 बिस्तर वाले अस्पताल को मेडिकल कालेज के रूप में विकसीत करने की योजना तैयार की गई है। इसके अतिरिक्त जिले इन 12 महिनों में 15 अतिरिक्त एंबुलेंस,मुक्तांजलि वाहन,7 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उन्नत किए जाने की स्वीकृति, कुनकुरी में डायलिसिस केन्द्र, जिले के प्राथमिक व स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक उपकरणों की खरीदी के लिए अतिरिक्त आबंटन जैसे कई कदम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उठाया है।

Read More:BREAKING NEWS: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी इस जिले को 550 करोड़ रुपयों की सौगात..

कुनकुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत हर्राडाँड़ में 18.20 एकड़ में स्थापित 400 केवी विद्युत सब स्टेशन की भी स्वीकृति मिल चुकी है। पत्थलगांव नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा के साथ गौरव पथ का सौगात दिए गए है । नगर के विभिन्न वार्डों में मिनी गार्डन भी बनाया जाना है। जिले में सड़क का जाल बिछाया जा रहा है । जिससे जशपुर की सुंदरता और बढ़ेगी।

जशपुर नगर पालिका और कुनकुरी नगरीय क्षेत्र जल्द ही रोशनी से जगमगाने वाला है। शहर में स्ट्रीट लाईट स्थापना के लिए 75 लाख रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।

Read More:JASHPUR CG: मुख्यमंत्री की पहल से पर्यटन के क्षेत्र में मिला जशपुर को नया आयाम – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय..

जिले में अन्य कई सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की मंजूरी दी जा चुकी है, जिससे जशपुर जिले की सड़कों की स्थिति में व्यापक सुधार होने की उम्मीद है। यह कदम सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बुनियादी ढांचे को लेकर की जा रही प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जशपुर जिले को एक और पोलिटेक्निक कॉलेज का सौगात दिया गया है. यह पोलिटेक्निक कॉलेज जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा बाहुल्य बगीचा ब्लॉक मे शुरू होगा. केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने इसके लिए अनुमोदन पत्र (एलओए) जारी कर दिया है.जशपुर जिले के युवाओं को नालंदा परिसर लाईब्रेरी के रूप में उपहार प्रदान किया है।

Read More:ARMED FORCES FLAG DAY: सैनिकों के शौर्य और बलिदानों के कारण ही आज हम स्वतंत्र और सुरक्षित हैं : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय..

उन्होंने  राजधानी रायपुर स्थित नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों सहित जशपुर जिले के नगर पालिका परिषद जशपुर नगर अंतर्गत 500 सीटर और कुनकुरी में 200 सीटर लाईब्रेरी की स्वीकृति प्रदान की है। इससे युवाओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री मिलेगा। 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। लाइब्रेरी को ‘नॉलेज बेस्ड सोसायटी’ यानी ‘ज्ञान आधारित समाज’ के नाम से जशपुर जिले सहित प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर लाइब्रेरी बनेगा। जशपुर के मयाली में 40 लाख की स्वीकृति के बाद पर्यटन की क्षेत्र में काम शुरू हो चुका है ।

Read More:RAIPUR CG: साइबर अपराध आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती, जिसे रोकने के लिए जागरूकता और तकनीकी दक्षता का होना आवश्यक – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

साथ ही कोतबा,जशपुर में अपेक्स बैंक नए स्टेडियम समेत अन्य की स्वीकृति मिलने से लोगों में काफी हर्ष का महौल है । मुख्यमंत्री अपने गृहजिले में विभिन्न क्षेत्रों में हो रही विकास से लोग काफी खुश है। लोगो को मानना है कि आगामी 4 वर्ष में जशपुर जिला प्रदेश के मानचित्र में विकास की अलग अध्याय लिखेंगी.लोगों का मानना है कि प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है।

Related Articles

Back to top button