BIJAPUR CG: जंगल-पहाड़ में सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के PLGA बटालियन एवं CRC कंपनी के बीच मुठभेड़..
BIJAPUR CG: Encounter between security forces and Maoists' PLGA battalion and CRC company in the jungle-mountain..

BIJAPUR CG: बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत रेखापल्ली के जंगल-पहाड़ में सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के PLGA बटालियन एवं CRC कंपनी के बीच मुठभेड़..
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत विगत महीनों से प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है । इसके अंतर्गत नक्सलवाद का सफाया करने के उद्देश्य से बीजापुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है । इसी कड़ी में दिनांक 08 नवम्बर 2024 को जिला बीजापुर के थाना उसूर-पामेड़-बासागुड़ा- तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर संयुक्त बल रवाना किया गया था।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि जिला बीजापुर के थाना उसूर-बासागुड़ा-पामेड़-तर्रेम क्षेत्र में प्लाटून नम्बर 09 कमाण्डर विज्जा, उसूर LOS कमाण्डर देवा एवं अन्य 30-40 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर DRG बीजापुर/STF/CoBRA 210, 205 /CRPF 153 संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग अभियान पर गई थी ।
अभियान के दौरान 8 नोम्बर के लगभग 11:00 बजे से रेखापल्ली-कोमटपल्ली के जंगल में PLGA बटालियन एवं CRC कंपनी के द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया ।
उक्त अभियान में सर्चिंग के दौरान 8 नोम्बर के करीबन सुबह 11 बजे से लगातार रेखापल्ली- कोमटपल्ली के जंगलों-पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई । सुरक्षा बलों के द्वारा तत्काल पोजिशन लेकर आत्मसमर्पण हेतु आवाज दिया गया । आत्मसमर्पण की बात को माओवादियों के द्वारा अनसुना करते हुए और अधिक मात्रा में फायरिंग करने लगे । पुलिस पार्टी के पास आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग के अलावा अन्य कोई विकल्प नही होने से मौके पर पोजिशन लेकर जवाबी फायरिंग किया गया । रूक-रूक कर अलग-अलग टीम से लगातार मुठभेड़ हुआ । जवाबी फायरिंग से खुद को घिरता देख माओवादी घने जंगल पहाड़ आड़ लेते हुए भाग गये,
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि फायरिंग बंद होने पर सभी टीमो द्वारा अपने -अपने दिये ये टॉस्क क्षेत्र में सर्चिंग कर घटनास्थल से 03 वर्दीधारी पुरुष माओवादियों का शव एवम 01 नग SLR Rifle , 01 नग Sniper Weapon, 01 नग 12 Bore Rifle , 01 नग Pistol, 02 नग भरमार रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, दवाईया एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ । घटनास्थल से और भी खून के धब्बे दिखाई दिये जिससे प्रतीत होता है कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य माओवादियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है । वर्ष 2024 में जिले में माओवादियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अब तक कुल 55 माओवादियों के शव, 421 गिरफ्तार एवं 184 माओवादियों के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है ।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि- प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक 67 महिला नक्सली सहित कुल 192 नक्सलियों के शव बरामद, 782 गिरफ्तार एवं 783 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है ।
Read more:CG NAXAL STORY:12 खूंखार हत्यारे नक्सली भेष बदल कर घूम रहे थे जंगल में, फोर्स ने धर दबोचा
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में बस्तर रेंज अन्तर्गत हुए विभिन्न मुठभेड़ में 01 जनवरी 2024 से 09 नवम्बर 2024 तक 03 नग एलएमजी रायफल, 09 नग एके47 रायफल, 10 नग एसएलआर रायफल, 8 नग इंसास रायफल, 13 नग .303 रायफल, 04 नग कार्बाइन, 10 नग 9mm पिस्टल, 22 नग BGL रायफल , 167 नग अन्य हथियार कुल 246 हथियार बरामद किया गया हैl