SARGUJA CG: दो जिगरी दोस्त आपस में भिड़े,बिरयानी बना मौत का कारण..
Two best friends fought with each other, biryani became the cause of death..

SARGUJA CG:अंबिकापुर में बिरयानी खाने को लेकर विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी…
पूरा मामला अंबिकापुर थाना क्षेत्र के श्रीगढ़ इलाके का हैँ। जहा एक दोस्त के अकेले बिरयानी खाने से दूसरा दोस्त नाराज हो गया और गुस्से में आकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और फरार हो गया। इधर घायल दोस्त को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान घायल दोस्त ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक जगदीश सारथी और संजय एक्का दोनों दोस्त थे।
Read more:CG NAXAL STORY:12 खूंखार हत्यारे नक्सली भेष बदल कर घूम रहे थे जंगल में, फोर्स ने धर दबोचा
जगदीश सारथी जशपुर जिले के ग्राम जुजगु का रहने वाला तो वही आरोपी संजय एक्का सरगुजा जिले के ग्राम बिरिमकेला का रहने वाला हैँ। दोनों की दोस्ती मजदूरी करने के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों श्रीगढ़ इलाके में किराये के मकान में रहने लगे और पल्लेदारी का काम करते थे। घटना के दिन मजदूरी का काम ख़त्म कर घर लौटते समय दोनों दोस्त ने पार्टी करने का मन बनाया और इसके लिए दोनों ने रास्ते में बिरयानी ख़रीदा और किराये के मकान में पहुचे। दोनों दोस्तों में तय हुआ था की एक साथ बिरयानी और शराब पार्टी करेंगे।
लेकिन शराब लेने गए संजय को शराब लाने में देर होता देख जगदीश को रहा नहीं गया और अपने हिस्से की बिरयानी के साथ संजय के हिस्से की बिरयानी भी खा गया। जिससे नाराज संजय ने अपने दोस्त की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। तब तक पीटा जब तक जगदीश अधमरा न हो गया और फिर फरार हो गया।
Read more:MP NEWS: डाक्टरों को सरकारी आवास तो मिला,हमेशा बना रहता है जान का खतरा
घायल को पडोस में रहने वाले लोगों ने बेहोशी की हालत में अंबिकापुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रिफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया ।