National

PM मोदी ने ओडिशा में 60 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया, बोले-हर गरीब तक सुविधा पहुंचाना लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को ओड़िशा (Odisha) के झारसुगुड़ा (Jharsuguda) में टेलीकॉम, रेलवे और उच्च शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देश के 8 IIT के विस्तार की आधारशिला रखी. जिससे अगले 4 साल में 10,000 नए छात्रों के लिए जगह बनेगी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने BSNL की स्वदेशी तकनीक से बने 97,500 से अधिक 4G टेलीकॉम टॉवरों का भी उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने संबलपुर शहर में 5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन भी किया, जिसकी लागत 273 करोड़ रुपये है.

 

बता दें कि ये प्रधानमंत्री मोदी की ओड़िशा में पिछले 15 महीनों में छठी यात्रा है, जब से राज्य में भाजपा ने जून 2024 में सत्ता संभाली है. झारसुगुड़ा में उनकी यह यात्रा 7 साल बाद हुई है. वे आखिरी बार 22 सितंबर 2018 को राज्य के दूसरे वाणिज्यिक हवाई अड्डे का उद्घाटन करने आए यहां थे.

प्रधानमंत्री ने झारसुगुड़ा से अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो बेंरामपुर और उदना (सूरत) के बीच चलेगी. इस ट्रेन से राज्यों के बीच किफायती और आरामदायक कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर सृजित होंगे और प्रमुख आर्थिक जिलों को जोड़ा जाएगा.

पीएम मोदी ने अंत्योदय गृह योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को पक्का घर और वित्तीय सहायता के आदेश वितरित किए. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की कमजोर आबादी जैसे दिव्यांग, विधवाएं, गंभीर रोगों से पीड़ित लोग और प्राकृतिक आपदाओं के शिकार व्यक्तियों को सहायता प्रदान करना है.

Related Articles

Back to top button