Breaking newschhattisgarhViral news
KANKER BREAKING: प्रशासन की निष्क्रियता से रेत माफियाओं के हौंसले बुलंद,बिना अनुमति के ग्राम पंचायत आंवरी की नैनी नदी में हो रहा रेत का अवैध उत्खनन..

कांकेर जिले के चारामा की नदियों से अवैध रेत उत्खनन के लिये रेत माफिया नए नए जगह तलाश रहे हैं । ताजा मामला ग्राम पंचायत आंवरी की नैनी नदी में देखने को मिला है । जहां पर ग्राम पंचायत आंवरी के ग्रामीणो की अनुमति के बिना ही रेत माफियाओं ने चैन माउंटेन मशीन लगाकर रेत की अवैध खुदाई शुरु कर दिया है ।
नेशनल हाइवे से कुछ ही दूरी पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत आंवरी के पूर्व सरपंच लक्ष्मीकांत गावड़े एवं ग्रामीण लालजी पटेल ने उस पर आपत्ति जताते हुए तत्काल अवैध रेत उत्खनन को बंद कराने और चेन माउंटेन मशीन पर कार्यवाही करने के लिए प्रशासन से मांग की है ।