chhattisgarh

KANKER CG: पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि..

On Police Memorial Day, tribute was paid to the immortal martyred soldiers.

KANKER CG: पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि..

INDIAN POLICE
Salute brave indian police soldiers.                   देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अपनी जान गंवाने वाले वीर शहीद जवानों की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है. सोमवार को कांकेर पुलिस के द्वारा शहीद स्मारक मैदान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया.पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. 

Read more: BASTAR NAXAL APDATE:बस्तर संभाग में माओवादियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही 153 माओवादियो के शव विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों द्वारा बरामद की गई है

इस अवसर पर पुलिस के शहीद जवानों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कांकेर विधायक आशाराम नेताम. पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला, एसएसपी मनीषा रावटे सहित जिले के तमाम पुलिसकर्मी और शहीद परिवार सम्मलित हुए. जहा शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

Read more:BIG BREAKING CG: छत्तीसगढ़ में मावोवाद को खत्म करने गृह मंत्री अमित शाह का मास्टर प्लान, इस तरह से प्लान बनाकर नक्सलियों का करेंगे खात्मा आप भी जान ले सिक्रेट…

एसपी आई के एलिसेला ने कहा कि पिछले 1 साल में

Read more:NAXAL ATTACK: बड़ा नक्सली अटैक 6 जवानों को नुकसान 4 जवान घायल दो जवान घायल STF के जवानों पर हमला

216 पुलिसकर्मी शाहिद हुए है. जिसमे 11 छत्तीसगढ़ से है और 19 बीएसएफ से है. सबका नाम शहीद दिवस के परेड में अलाउंस किया गया है. आज शहीद परिवार स्मृति दिवस में सम्मलित हुए है. उनकी जो समस्या है उसका निराकरण किया गया है..

Read more:MOHLA MANPUR NAXAL: नक्सलियों ने क्यों खरीदा था ट्रैक्टर इन चीजों में करते थे इस्तेमाल?

Related Articles

Back to top button