KONDAGAON CG: गांजा तस्करों की इतनी परफेक्ट मुखबिरी की पुलिस के हत्थे चढ़ें गांजा तस्कर…
KONDAGAON CG: The information provided by the ganja smugglers was so perfect that the ganja smugglers were caught by the police...

कोंडागांव: ट्राली बैग के अंदर से 03 पैकेट गांजा कुल वजन 15 किलो ग्राम किमती 150000 / रूपये को किया गया जप्त।
22.11.2024 को मुखबीर के माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि,
दो व्यक्ति बस स्टैण्ड कोंडागांव मे एक पिठ्दू बैग और एक ट्राली बैग में खाकी रंग के सेलो टेप से लिपटे पैकेट में गांजा रखकर रायपुर जाने हेतु बस का इंतजार कर रहे है कि सूचना तस्दीक व त्वरित कार्यवाही के दौरान आरोपी महताब पिता सरीफ अहमद उम्र 32 वर्ष साकिन गोरीपुर निवाड़ थाना बागपत जिला बागपथ उत्तर प्रदेश एक विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा,
एक ट्राली बैग के अंदर 02 पैकेट व एक पिठ्दू बैग में 01 पैकेट कुल 15.00 किलो ग्राम किमती 150000/ रूपये को परिवहन करते पाये जाने से इसकी सूचना आरोपियों के परिजनो को देकर थाना कोण्डागांव में अपराध कमांक 412/2024 धारा 20बी नार०एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया