chhattisgarhAutomobileBlogCrime NewsentertainmentStoryTechnology

KORBA CG: तीन दिनों से लापता युवक की मिली लाश टैटू से हुई पहचान…

KORBA CG: Dead body of a youth missing for three days found, identified by tattoo...

KORBA: कोरबा के बेलगाड़ी नाले में एक युवक का शव मिला है। मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है। 

 

मृतक की पहचान सुपुरन लाल पटेल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सुपुरन चारपारा कोहड़िया का रहने वाला था। 1 नवंबर से वो लापता था।

Read more: SARGUJA CG:शराबी पति ने पीट-पीट कर की पत्नी की निर्मम हत्या जांच में जुटी पुलिस..परिवार वालों ने उसके लापता होने की शिकायत थाने में भी दर्ज कराई थी। सुपुरन की तलाश के बीच पुलिस को बेलगाड़ी नाले में पुलिस को एक शव मिलने की सूचना मिली।

 

हाथ पर बने टैटू के आधार पर परिवार वालों ने पुष्टि की है कि शव सुपुरन का ही है।

Read more:SARGUJA CG: दो जिगरी दोस्त आपस में भिड़े,बिरयानी बना मौत का कारण..

हालांकि अब इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि सुपुरन की मौत की वजह क्या है।

भाई की बाइक के लेकर घर से निकला था।

मृतक के बड़े भाई धन सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले बाइक लेकर सुपुरन घर से निकला था।

Read more:LAKHANPUR SARGUJA CG: सावधान अगर आपके पास जमीन जायदाद है तो फर्जी भू माफियाओं से सावधान ग्रामीण महिला के बिना अनुमति बेस कीमती जमीन को 25 लाख रुपए में भू माफिया ने बेचा.

इसके बाद से उसका कोई पता नहीं था। मंगलवार की सुबह उसे फोन पर जानकारी मिली कि नाले के पास एक लाश मिली है। हाथ में बने टैटू के आधार पर शव की पुष्टि की है।

Read more:₹6.49 लाख की इस कार ने मारुति वैगनआर से छीनी नंबर-1 की गद्दी, खुद बनी लीडर जानिए कौन सी है कार…

फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही मौत के कारण पता चल पाएगा।

Related Articles

Back to top button