Liquir News:दबंगों द्वारा खुलकर शराब दुकानों में किया जा रहा है कोचिया गिरी आबकारी विभाग के अधिकारी मौन क्यों?

Liquir News:दबंगों द्वारा खुलकर शराब दुकानों में किया जा रहा है कोचिया गिरी आबकारी विभाग के अधिकारी मौन क्यों?हाल में मामला मंदिर हसौद स्थित देशी मदिरा दुकान से सामने आयी है। जहां का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में किस कदर कोचिया आता है और शराब दुकान के पीछे वाले हिस्से से बोरी थैला में लेकर किस तरह शराब की अवैध बिक्री सेल्समैन और सुपरवाइजर की मिलीभगत से किया जा रहा है
अधिकारी का खुला संरक्षण या या सुपरवाइजर की दबंगई
ऐसा प्रतीत होता है की प्रभारी अधिकारी को इन दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियो का खुला सरक्षण हो जिससे बेखौफ होकर दुकान के पीछे वाले हिस्से से खुलेआम कोचिया के माध्यम से शराब की अवैध बिक्री की जा रही है इस शराब दुकान में कोचिया का ऐसा पहला मामला नहीं है इसके पहले भी इस दुकान में रसूख द्वारा कोचिया गिरी करके लाखो रुपया की अवैध उगाही की जा चुकी है कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करके अधिकारी अपना पलड़ा झाड़ लेते है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद किस तरह कार्यवाही होती है यह बड़ा सवाल है?
आबकारी विभाग के निर्देश के बाद भी जमकर हो रहा है कोचियागिरी
सरकार और आबकारी विभाग लगातार निर्देश देते दिख जाते है की अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगे पर इनके ही रखे कर्मचारी इस खेल को अंजाम दे तो ये बात समझ से परे है
Read more:Liquor News:कंपनियों के खिलाफ जांच जारी फिर भी काम जारी सवाल करने वाले कोई नही?
लाखो रुपया का वारा न्यारा, किनकी सह पर चल रहा है ये खेल
सूत्रों की माने तो इस दुकान से 40 से 50 पेटी की अवैध बिक्री कोचिया के माध्यम से सुपरवाइजर सेल्समैन द्वारा मिलकर बेचा जा रहा है जिससे लाखो रुपया की अवैध वसूली करके वारा न्यारा कर रहे है।
विभाग के आंखों में धूल झोककर लाखो की अवैध उगाही
इस खेल को खेलने में किन किन लोगो की हाथ है जांच का विषय है पर इस बात से अंदाजा जा सकता है की की शराबप्रेमियो और विभाग के आंखों में धूल झोककर लाखो रुपए के इस अवैध खेल को खेलने में जरा भी हिचक नहीं है मानो ऊपर से लेकर नीचे तक सब सेट हो इस तरह के खेल में संलिप्त पाए जाने पर सुपरवाइजर समेत सेल्समैन के ऊपर किस तरह कानूनी कार्यवाही किया जाएगा और कितने लोगो के ऊपर गाज गिरेगा कितने लोगो को जांच के बाद ब्लैकलिस्ट किया जाएगा यह बड़ा सवाल बना हुआ है?