Sports

भारतीय-ए टीम ने पहले वनडे मैच में  दर्ज  की जीत 

दिल्ली : भारतीय-ए की टीम ने साउथ अफ्रीका-ए टीम को पहले अनऑफिशियल वनडे मैच में चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने दमदार खेल दिखाया और टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। उन्होंने शानदार शतक लगाया और टीम के लिए जीत में हीरो बने। साउथ अफ्रीका-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 285 रन बनाए। इसके बाद भारत ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

रुतुराज गायकवाड़ ने लगाया शतक
भारतीय टीम के लिए रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी करके जीत की नींव रख दी। अभिषेक 31 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं रुतुराज क्रीज के एक छोर पर टिके रहे और अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 129 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। उनके अलावा कप्तान तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए। वहीं नितीश कुमार रेड्डी ने 37 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय-ए की टीम ने आसानी से टारगेट 49.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका के लिए 3 बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
वहीं इससे पहले साउथ अफ्रीका-ए की टीम के लिए टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। टीम ने 55 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में लग रहा था कि साउथ अफ्रीका-ए की टीम बहुत ही कम स्कोर पर सिमट जाएगी। लेकिन इसके बाद डेलानो पोटगीटर ने 90 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा ब्योर्न फोर्टुइन ने 59 रनों का योगदान दिया। डायन फॉरेस्टर ने भी 77 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स ने टीम को 285 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए।

16 नवंबर को होगा दूसरा वनडे मैच
भारतीय-ए की टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला जीतते ही 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 16 नवंबर को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसके बाद तीसरा वनडे मुकाबला 19 नवंबर को होगा।

 

Related Articles

Back to top button