भारत के लिए हरवंश और अंबरीश ने लगाए शानदार अर्धशतक

अंडर-19 : भारतीय अंडर-19 टीम इस समय वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीकी अंडर-19 की टीम को डकवर्थ लुइस नियम से 25 रनों से शिकस्त दे दी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 27.4 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 148 रन बना भी लिए थे। लेकिन फिर मैच में बारिश आ गई और खेल शुरू नहीं हो पाया। बाद में डकवर्थ लुइस नियम से भारत ने जीत दर्ज कर ली।
भारत के लिए दो बल्लेबाजों ने लगाए दो अर्धशतक
मैच में भारत अंडर-19 टीम की शुरुआत खराब रही, जब आरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और जल्दी आउट हो गए। सूर्यवंशी के बल्ले से सिर्फ 11 रन निकले। बाद में वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू ने 21-21 रन बनाए। बाद में हरवंश पंगालिया ने 95 गेंदों में कुल 93 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और दो छक्के निकले। वहीं आरएस अंबरीश ने भी दमदार अर्धशतक लगाया और 65 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके ठोके। कनिष्क चौहान ने 32 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारत ने 301 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अर्धशतक लगाकर हवंश और अंबरीश भारत के लिए बड़े हीरो साबित हुए।
साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम के लिए जेजे बासन ने अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट हासिल किए। बायंडा मजोला, एनटांडो सोनी और बांडिले म्बाथा ने एक-एक विकेट झटका। इसके बाद साउथ अफ्रीकी अंडर-19 की टीम के लिए जोरिच वैन शाल्कविक ने कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बाकी प्लेयर्स का साथ नहीं मिल पाया। जोरिच ने 60 रनों का योगदान दिया। अरमान मनैक ने 46 रनों की पारी खेली। कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। जब बारिश आई, तब साउथ अफ्रीका ने 27.4 ओवर्स में चार विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए थे। भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा एक विकेट खिलान पटेल के खाते में गया।



