chhattisgarh

Adani powar plant:अडानी के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण,कांग्रेस भी ग्रामीणों के समर्थन में आया सामने

Adani powar plant:अदानी पावर प्लांट के द्वारा 1600मेगा वाट परियोजना यूनिट विस्तार के लिए लोक जनसुनवाई आहूत की गई ग्राम पंचायत ताराशीव में आयोजित लोक जनसुनवाई में आसपास के भारी संख्या में उपस्थित हुए आप को बता दे की गिनती के लोग ही प्लांट विस्तार का समर्थन किए वही अडानी पवार प्लांट के विस्तार के लिए सैकड़ो लोगो ने विरोध किया

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने लोग जनसुनवाई को रद्द करने की मांग की

दूसरी ओर आलोक शुक्ला हसदेव बचाव संघर्ष समिति के आयोजन ने निम्न बिंदुवो को लेकर तत्काल लोक सुनवाई को निरस्त करने की मांग की

Read more:SAVE HASDEV:7 जून से हरे भरे पेड़ की बलि देना शुरू हो सकता है

साथ ही रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विकास उपाधाय ने आज की लोक जनसुनवाई में पहुकर घोर विरोध किया और उनके साथ पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा उधोराम वर्मा तथा सैकड़ो लोगो ने लोक जानसुवाई का पुरजोर विरोध किए

मजे की बात तो यह है की कड़ी विरोध के बाद भी पीठासिन अधिकारी ado देवेंद्र पटेल ने लोक जनसुनवाई को सांतिपूर्ण सम्पन होने की बात कह कर चलते बने अब सवाल यह उठता है की क्या जनता का विरोध उन्हे दिखाई नही दिया क्या आम जनता की मांगे उन्हे सुनाई नही दी

Read more:SAVE HASDEV SARGUJA CG: अडानी के खनन पर राज्य सरकार को ग्रामीणों का सवाल,ग्रामसभा स्थगित करने कलेक्टर को पत्र

विकास उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों व आम जनमानस के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आज अडानी पॉवर प्लांट के विस्तारीकरण को लेकर जनसुनवाई में ग्रामीणों के साथ विकास उपाध्याय पहुँचे। विकास उपाध्याय ने कहा कि पूर्व में दिये गए जमीनों के बदले अभी तक प्रभावित किसानों को नौकरी एवं ठेकेदारी में प्राथमिकता नहीं दिया गया है। वर्तमान में स्थापित संयंत्र के कारण भूमिगत जल स्थिति में अत्यंत चिंताजनक स्थिति हो गई है, आस-पास के गांवों में 500-600 फीट में पानी नहीं निकल रहा है। कोयले के प्रदुषण के कारण संयंत्र के चारो तरफ गांवों में काली परत खेतों एवं घरों में आ रहा है जिससे खेतों एवं स्वास्थ्य में प्रतिकुल असर पड़ रहा है। स्थानीय शिक्षित युवाओं को नियमित नौकरी एवं ठेकेदारी में प्राथमिकता नहीं मिल पा रहा है। संयंत्र के द्वारा सी.एस.आर. के नाम से दिखावा किया जा रहा है कोई भी ठोस कार्य प्रभावित गांवों में अभी तक नहीं किया गया है। प्रशासन के दबाव में किसानों एवं ग्रामीणों की मांगों को दबाया जा रहा है। प्लांट से निकलने वाली हजारों टन राखड़ को कहाँ जमा किया जाएगा, जो अन्य जगहों पर किया जा रहा है, जो हवा के माध्यम से लोगों के शरीर में प्रवेश कर रहा है जो कि उचित नहीं है, इस कारण लोगों में बीमारी होने की आशंका भी निर्मित हो रही है।

Read more:Save Hasdev : आंका अडानी को लाभ पहुंचाने रचा जा रहा षड़यंत्र, जंगलों का विनाश मानव सभ्यता का विनाश, आदिवासी संस्कृति का विनाश…

विकास उपाध्याय ने कहा कि जनसुनवाई धरसींवा विधानसभा के रायखेड़ा गांव में होना चाहिये था लेकिन शासन प्रशासन की मिली भगत से 07 कि.मी. दूर ताराशिव गांव में किया गया, ताकि विरोध करने आम जनमानस कम से कम पहुँचे। जब यह जी.एम.आर. प्लांट स्थापित हुआ उस समय ग्रामीणों से कहा गया था कि उनको स्थाई नौकरी दी जायेगी एवं ठेकेदारी में प्राथमिकता देने का वादा किया गया था और जैसे ही जी.एम.आर. प्लांट को अडानी द्वारा खरीदा गया उसके पश्चात् इन नियमों का पालन नहीं किया गया। विकास उपाध्याय ने कहा कि अडानी पॉवर प्लांट के लगने के पश्चात् से जन आक्रोश निर्मित हो रहा है, जो कभी भी व्यापक रूप ले लेगा। जनहित को ध्यान में रखते हुये इन मांगों पर शासन प्रशासन को अडानी ग्रुप के साथ बैठकर उचित निर्णय लेना चाहिए, जिससे ग्रामीणों की मांग पूरी हो सके और उन्हें न्याय मिल सके। यदि जल्द इन मांगों पर विचार कर निर्णय नहीं लिया जाता है, ऐसी स्थिति में रायपुर राजधानी स्थित अडानी दफ्तर का घेराव कर उग्र आन्दोलन किया जाएगा। इस जनसुनवाई में पूर्व राज्यसभा सांसद छायावर्मा जी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा जी, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ विश्वनाथ मिश्रा, बलदाऊ साहू, देवादास टण्डन, दुर्गेश वर्मा, घनश्याम वर्मा, द्वारिका साहू, संजय अवस्थी, अमन गिल, प्रकाशदास मानिकपुरी, हर्षित जायसवाल, कुन्दन सिन्हा, दिलीप गुप्ता, गोलू कुशवाहा सहित काफी संख्या में ग्रामीण व आमजन भी जनसुनवाई में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button