MCB CG : ग्राम पंचायत सचिवों की लापरवाही गांवों के विकास में बन रहीं है रोड़ा किसी ग्रामीण को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ…
MCB CG: The negligence of the village panchayat secretaries is becoming a hindrance in the development of the villages. No villager is getting the benefit of government schemes...
BHARATPUR CG: विकासखंड की ग्राम पंचायत ठिसकोली में सचिव की लापरवाही बनी ग्रामीणों की मुसीबत.
- एमसीबी जिला में अधिकारियों की अनदेखी से सरकारी योजनाओं का लाभ अधूरा। भरतपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठिसकोली में आज भी ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।
यहां के सचिव की लापरवाही और लगातार गैरमौजूदगी के कारण कई विकास कार्य रुके पड़े हैं, और आम जनता अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है।
सचिव की गैरमौजूदगी बनी बड़ी समस्या।
ग्राम पंचायत ठिसकोली के सचिव, जिन्हें सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, पिछले 15 महीनों से अपने कार्यालय में दिखाई ही नहीं दिए हैं। इस कारण से ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्य और जनता के लिए संचालित योजनाएं ठप पड़ी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव की अनुपस्थिति से आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन जैसी जरूरी सेवाओं के काम अटके हुए हैं।
ग्राम सभा की बैठक नहीं हो पाई।read more:NEW DELHI:बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया
ग्राम पंचायत ठिसकोली में कंप्यूटर ऑपरेटर गीता ने बताया कि सचिव की गैरहाजिरी के कारण पिछले कई महीनों से ग्राम सभा की बैठक नहीं हो पाई है। इससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है, और विकास कार्यों पर भी कोई चर्चा नहीं हो पाई है।
सचिव के न आने से ग्रामीण परेशान. Read more:RAIPUR CG:मुख्यमंत्री के सार्थक प्रयास से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों का संवर रहा जीवन पहाड़ी कोरवा बस्ती में जनमन शिविर का आयोजन
ग्राम के उप-सरपंच लालजी प्रसाद साहू ने बताया कि सचिव बेहद लापरवाह हैं। पिछले साल आयोजित एक शपथ कार्यक्रम के बाद से वे ग्राम पंचायत में नहीं आए हैं। सचिव की लापरवाही से गांव में आधार कार्ड सुधार से लेकर अन्य विकास कार्यों पर असर पड़ा है।
चपरासी को नहीं मिला वेतन read more:KONDAGONV CG: केशकाल घाट की जर्जर स्थिति पर कांग्रेस करेगी बडी़ आंदोलन,बड़ा हादसा होने पर बीजेपी सरकार होगी जिम्मेदार
ग्राम पंचायत के चपरासी अमर ने मीडिया को बताया कि पिछले 15 महीनों से उसे सचिव की गैरमौजूदगी के कारण वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। उसके दो छोटे बच्चे हैं और अब उनके पालन-पोषण में दिक्कत हो रही है। बैंक में जाकर भी उसे निराशा ही मिलती है, क्योंकि खाते में वेतन नहीं आता।
अधिकारियों की लापरवाही कब होगी खत्म?
ग्राम पंचायत ठिसकोली की स्थिति को लेकर जब जिला पंचायत अधिकारी नितेश उपाध्याय से संपर्क किया गया, तो उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को जांच के आदेश दिए हैं। अब देखना यह होगा कि क्या जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होती है, या फिर ग्रामीण इसी तरह अपनी समस्याओं से जूझते रहेंगे।
आखिर कब होगी ग्राम पंचायत की समस्याओं का समाधान?
सरकार की योजनाएं तो कागजों पर खूब चल रही हैं, लेकिन जब तक जमीनी स्तर पर उनकी निगरानी और क्रियान्वयन नहीं होगा, तब तक ग्रामीणों की समस्याएं जस की तस बनी रहेंगी।