CRIME NEWS ARREST: प्रेमिका को खुश करने करता था चोरी, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

CRIME NEWS ARREST :शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढांड गांव के मजरा वावरी में हुई लाखों की चोरी की खुलासा करते हुए दिनारा पुलिस ने नगदी, जेवरात और बाइक सहित चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
Read more:Crime story:रिश्ते हुए शर्मसार, वहशी पिता ने अपनी सगी बेटी के साथ दुष्कर्म
दिनारा पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा
जानकारी के अनुसार 26 मई की रात ढांड गांव के मजरा वावरी के रहने बाले जयकिशन लोधी के घर से अज्ञात चोर 2 लाख 90 हजार रूपये नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए थे दिनारा पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरी करने वाले आरोपी छोटू लोधी को गिरफ्तार कर लिया ।
Read more:Crime news : वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 9 बाइक जप्त, बाजार मूल्य 6 लाख रुपए
प्रेमिका के खर्चे उठाने दिया चोरी को अंजाम
जानकारी के मुताबिक़ पकड़ा गया 19 साल का चोर रामप्रकाश उर्फ छोटू लोधी ने चोरी की वारदात को अंजाम अपनी प्रेमिका के खर्चे उठाने के लिए की थी। वह चोरी के पैसों से अपनी प्रेमिका को घुमाने बाइक भी ख़रीद लाया था। यही वजह रही कि चोरी के बाद एकाएक छोटू लोधी के रहन-सहन में बदलाव आया। इस बदलाव की भनक दिनारा पुलिस को लग चुकी थी जिसके आधार पर दिनारा पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया ।
शिवनारायण मुकाती SDO