chhattisgarhCrime News

महिलाओं को परेशान करने वाला कुख्यात मनचला गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में महिलाओं को टारगेट कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले कुख्यात मनचले गोपाल गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी महिलाओं के मोबाइल नंबर हासिल कर लगातार कॉल और मैसेज के जरिए उन्हें परेशान करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी लंबे समय से इस तरह की आपराधिक हरकतों को अंजाम दे रहा था, जिससे कई महिलाएं भय और मानसिक तनाव में थीं। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू की और आरोपी को धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई को महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से एक अहम कदम माना जा रहा है।

सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि महिलाओं से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रायपुर पुलिस का स्पष्ट संदेश— महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button