SUKMA BREAKING: 7 घंटे धुंआधार चली मुठभेड़ 18 लाख के 3 नक्सलियों को किया ढेर, जानिए कौन थे वो 3 नक्सली जिनमें था 18 लाख का इनाम…

सुकमा जिले में कल हुए मुठभेड़ में 03 नक्सलियों को सुरक्षा बल के जवानों ने ढेर किया। पामेड़ के जंगल पालीगुड़ा-गुंडराजगुड़ेम में रुक रुक कर 07 घंटे तक मुठभेड़ चली। मुठभेड़ को DRG, CRPF और STF के लगभग 500 जीवनों की संयुक्त जवानों ने अंजाम दिया। इस मुठभेड़ में दक्षिण बस्तर डिवीजन एवं पीएलजीए बटालियन क्रमांक 01 के IED Expert महेश सहित कुल 03 हार्डकोर माओवादियों को ढेर किया गया। नक्सली कोरसा महेश जो वर्ष 2023 में बेदरे तथा वर्ष 2024 में जगरगुण्ड़ा क्षेत्र में हुये घटनाओं में भी मास्टर माइंड भी रहा है।

साथ ही 2 अन्य माडवी नवीन उर्फ कोसा एसीएम पश्चिम बस्तर, अलवम भीमा एसीएम जोनागुडा के रूप में हुई मारे गयें माओवादियों में कुल 18 लाख के ईनामी हार्डकोर माओवादी शामिल। साथ ही 02 नग बीजीएल लांचर, 01 नग 12 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद।