Blog

MP NEWS:पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के भाई शालिगराम गर्ग की खुली गुंडागर्दी

MP NEWS CHATARPUR:जिला के बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के भाई शालिगराम गर्ग की खुली गुंडागर्दी, अपने साथी जीतू तिवारी के परिवार पर किया जानलेवा हमला, घटना का लाइव वीडियो वायरल, नशे की हालत में जीतू तिवारी के पूरे परिवार से की मारपीट, हमले के पहले शालिगराम गर्ग ने दी थी लारेंस विश्नोई की धमकी, पुलिस को सूचना देने के बाद भी नहीं बचाने पहुंचे सिपाही, पुलिस के सामने भी होती रही मारपीट, छोटे छोटे बच्चों तक को बेरहमी से पीटा, घायल एक घंटे से थाना में बैठे, टी आई और एसडीओपी वागेश्वर सरकार के पास एक घंटे से बैठे, पुलिस पर एफआईआर दर्ज नहीं करने का डाला जा रहा दवाब, गढ़ा गांव की घटना

Read more:शिव अमलेश्वर की धरा में हमें माध्यम बनाकर भक्तों पर होने जा रहे मेहरबान

जीतू तिवारी का कहना है कि शालिगराम गर्ग घटना के समय नशा किए था, उसने बताया कि गांव के किसी लड़के से डेढ़ साल पहले उसने शालिगराम को लेकर कहा था कि इनको कभी खाने के लिए नहीं मिलता था, आज देखो कितने जलवा हैं इनके, जीतू ने बताया कि डेढ़ साल पुरानी इसी बात को कल रात एक दोस्त ने शालिगराम को बता दी, बस इसी को लेकर पहले उसने वाट्स एप मैसेज किया और फिर सीधे हमला कर दिया, मैसेज में लारेंस विश्नोई की धमकी दी गई है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर फिर हुई FIR
बागेश्वर धाम के ग्राम गढ़ा में महिलाओ एवं बुजुर्ग के साथ की थी मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की तीन लोगो पर नामजद एफआईआर,
जांच के बाद वीडियो में दिख रहे अन्य लोगो के नाम भी होंगे शामिल,शालिग्राम गर्ग,मनजीत सिंह,कुलदीप पर धारा 323,506,294,34 के तहत मामला दर्ज, जिले के बामीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा की घटना

Related Articles

Back to top button