MUNGELI CG: मुख्यमंत्री साय मोतिमपुर-अमरटापू में एक दिवसीय गुरु पर्व मेला में हुए शामिल..

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 268वीं जयंती के अवसर पर जिले के मुंगेली विकासखण्ड के मोतिमपुर-अमरटापू धाम में आयोजित एक दिवसीय गुरु पर्व मेला में शामिल हुए। उन्होंने गुरू घासीदास मंदिर में बाबा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों का अभिवादन करते हुए बाबा गुरू घासीदास जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी।
Read More:RAIPUR CG: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया मीडिया क्रिकेट लीग का शुभारंभ…
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार बाबा गुरु घासीदास के बताए हुए मार्ग पर चल रही है। बाबा गुरु घासीदास का जन्म 18 दिसंबर 1756 को गिरौदपुरी में हुआ था। उस समय समाज में छुआछूत और भेदभाव व्याप्त था। ऐसे समय में बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। देश और प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ सभी वर्ग का विकास हो रहा है। 13 दिसंबर को हमारी सरकार के 01 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जनादेश परब के रूप में मनाया गया।
Read More:छत्तीसगढ़ में तेजी से पूरी हो रही है प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम कंतेली में नवीन महाविद्यालय खोलने और मोतिमपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की एवं पर्यटन स्थल सेतगंगा धाम को प्रति वर्ष मेला कमेटी को 5 लाख की घोषणा की इसके साथ ही मोतिमपुर-अमरटापू धाम के सौंदर्यीकरण के लिए भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में 18 लाख आवास की स्वीकृति दी गई। धान का 02 साल का बकाया बोनस की राशि किसानों के खाते में अंतरित की गई।