AMBIKAPUR CG:छात्रा ने लगाया अपने सीनियरों पर आरोप। हुई रैगिंग की शिकार आखिर कब रुकेगा महाविद्यालयों में रैगिंग का सिलसिला…

AMBIKAPUR CG: अंबिकापुर के होलीक्रॉस वूमेन्स कॉलेज से रैगिंग का मामला सामने आया है। जहा एक छात्रा ने अपने क्लॉसमेट एवं सिनियरों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पूरा मामला अंबिकापुर के होलीक्रॉस वूमेन्स कॉलेज का है। जहां एक छात्रा ने अपने ही कॉलेज के क्लासमेट एवं अपने सिनियरों पर मारपीट करने तथा आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया है। वही छात्रा ने कहा कि बिना किसी वहज जो बात मैंने बोला ही नहीं है उसे मुझे स्वीकार करने की बात कही जा रही थी। जब मैंने ऐसा करने से मना किया तो मेरे साथ मारपीट भी की गई। जबकि वे लड़कियां पिछले कई सप्ताह से मेरेे साथ इस तरह की बातें कर रहे थे और गाली गलौज कर उकसा रहे थे। छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों के साथ उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक से की गई है।
Read More:KORBA CG: नाबालिक बालिका का अश्लील वीडियो वायरल की धमकी..
इधर कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि जब कॉलेज जांच करेगा तब ही समझ में आयेगा कि आखिरकार यह पूरा मामला रैंगिंग से जुड़ा हुआ है अथवा कुछ और अभी तो जिस छात्रा ने पूरे मामले की शिकायत की है। जब कॉलेज की इंटरनल कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी तब ही इस पूरे मामले की जानकारी मिल सकेगी। कॉलेज प्रबंधन ने कहा की हम दोनों ही पक्षों को बुला कर बात करेंगे और पुरे मामले की जांच करने की बात कही है।
उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक ने कहा कि होली क्रॉस वुमनेंस कॉलेज की छात्राएं गालीगलौज के साथ मारपीट करने की शिकायत करने आई थी। जिसको लेकर कॉलेज के प्रचार्या से लिखित में जवाब मांगा गया है साथ ही शिक्षा विभाग के अपर संचालक ने कहा कि कॉलेज में इस तरह के रैगिंग जैसे मामले सामने तो नही आना चाहिए। इससे अध्यापन कार्य मे इस असर पड़ता है और वातावरण दूषित होता है।
Read More:CG KORIA NEWS:पत्रकार की हुई हत्या,घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मिला शव
बहरहाल इस तरह से कॉलेज में रैगिंग का पहला मामला नही है। इस तरह से रैगिंग शिकायत होती है तो मामले सामने आते है। लेकिन उच्च शिक्षा विभाग शिकायत के बाद क्या कार्रवाई होती है। यह तो देखने वाली बात होगी।