chhattisgarhBreaking newsStory

SUKMA BREAKING: नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, कहा 22 नवंबर सुकमा वासियों के लिए काला दिवस..

Chhattisgarh, सुकमा जिला के भेजी थाना क्षेत्र भण्डारपदर एवं कोरजगुड़ा जंगल में हुई मुठभेड़ जहां जवानों ने 10 नक्सली को मार गिराया ,उसी मुठभेड़ के विरोध में दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी सचिव द्वारा नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया।

बताया कि 22 नवंबर सुकमा वासियों के लिए काला दिवस है, नक्सलवादियों ने 29 नवंबर को सुकमा जिला बंद का आह्वान किया और सुरक्षा बलों पर बिना हथियार वाले नक्सली को मारने का आरोप भी लगाया।

प्रेस नोट

Read More:DRG BREAKING SUKMA :- छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा नक्सलियों का सफाया 4 घंटे की मुठभेड़ में DRG के जवानों ने 10 मोस्ट वांटेड नक्सलियों को मार गिराया..

नक्सलियों ने प्रेस नोट में बताया :– सभी पार्टी संगठन, बुद्धिजीवी, पत्रकार, छात्र, नौजवानों, को हम अनुरोध करते हैं कि इस तरह जघन्य हत्याकांड को भंडाफोड़ करो और उसके विरोध में आवाज बुलंद करें साथ ही आंदोलन करे, नवंबर 29 तारिक को सुकमा जिला बंद को सफल बनावे।

29 नवंबर को देखना होगा कि सुकमा जिला बंद के लिए आव्हान का प्रभाव कितना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button