chhattisgarh

Adani Power Limited जनसमर्थन जुटाने पुलिसिया डंडे का कर रही इस्तेमाल, नोटों के जोर पर विरोध को दबाने का प्रयास…

रायपुर। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से Adani Power Limited को मानों बिन मांगे मोती मिल गया हो। दोन हाथ घी में डूबे नजर आ रहा है। दबंगई और पुलिसिया डंडे का इस्तेमाल करने तक से अडानी पावर लिमिटेड बाज नहीं आ रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी जनाक्रोश की स्थिति बनती जा रही है।

Adani Power Limited : 22 जून को अडानी पावर लिमिटेड के विस्तार को लेकर जनसुनवाई बुलाई गई थी। जिसमें पहुंचे लोगों ने हजारों की संख्या में विरोध दर्ज कराया। विरोध दर्ज कराने वालों में राजनेता, समाजसेवी, प्रकृतिप्रेमी व ग्रामीण शामिल रहे।

Read More : Adani Power Limited नियमों को ताक में रखकर कर करने जा रहा विस्तार, ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़ करने रचा जा रहा षड़यंत्र

खबर आ रही है 22 जून को आयोजित जनसुनवाई में समर्थन जुटाने अडानी पावर लिमिटेड की ओर भारी धन बल का प्रयोग किया गया है। विस्तार के विरोध में प्रचारित हो रही खबरों को दबाने जमकर पैसे बांटे गये हैं। जिसके चलते इक्का-दुक्का ही विरोध की खबर सामने आ रही है।

इस पूरे मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। साथ ही कहा है-ग्रामीणों की समस्याआें से सरकार और प्रबंधन को कोई सरोकार नहीं है। पुलिसिया जोर पर जनसमर्थन जुटाने का काम किया जा रहा है। सीएसआर के नाम कुछ भी काम नहीं हो रहा है।

Related Articles

Back to top button