POST OFFICE SCHEME: पोस्ट ऑफिस में 300 जमा करने पर कितना मिलेगा आप भी जाने

POST OFFICE SCHEME: पोस्ट ऑफिस में 300 जमा करने पर कितना मिलेगा आप भी जाने
POST OFFICE SCHEME:पोस्ट ऑफिस स्कीम निवेश का ऐसा माध्यम है। जहा पर कोई रिस्क नहीं है। आपकी मेहनत का पैसा बिलकुल सुरक्षित होने के साथ साथ आपको अच्छा ब्याज भी मिलता है। देश में अलग अलग स्कीम के साथ पोस्ट ऑफिस लगातार निवेश के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। लोगो में पोस्ट ऑफिस स्कीम के प्रति लगातार रूचि बढ़ रही है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस स्कीम में पैसा जमा करने का प्लान बना रहे है तो पहले ब्याज दरों एवं स्कीम की जानकारी लेना सही रहेगा। यहाँ पर हम आपको टाइम डिपाजिट स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे है । जिसमे आप हर महीने 300 रु निवेश करते है तो कितना मिलेगा बेनिफिट।
5 साल के लिए जमा करना क्या सही है?
इस स्कीम में 100 रु के मल्टीपल के रूप में निवेश किया जा सकता है। आप यदि हर महीने 300 रु के हिसाब से जमा करते है। तो इसमें आपका सालाना निवेश 3600 रु होता है। और आपका 5 साल का जमा 18000 रु होता है। और टाइम डिपाजिट स्कीम में 5 साल की अवधि के लिए निवेश पर ब्याज दर फ़िलहाल 7.5 फीसदी की लागु है। और इस ब्याज दर के हिसाब से 18000 रु की राशि पर 5 साल में आपको 8099 रु का ब्याज मिलता है। यानि की आपको 5 साल के बाद टोटल 18 हजार के निवेश पर 26,099 रु की राशि वापस मिलती।
TD स्कीम से आपको कैसे होगा फायदा नीचे पढ़े
TD स्कीम में अलग अलग अवधि के लिए निवेश की सुविधा पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाती है। इसमें 1 साल के लिए निवेश पर 6.9% ब्याज दर लागु है। 2 साल के लिए 7.0% फीसदी की ब्याज दर , 3 साल के लिए 7.1 फीसदी की ब्याज एवं 5 साल के लिए आपको निवेश पर 7.5 फीसदी की ब्याज दर वर्तमान में मिल जाएगी। हालाँकि ब्याज दरों में उतार चढ़ाव होता रहता है। इस लिए आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना जरुरी है।
Read more:Post Office Good News:पोस्ट ऑफिस 1 लाख को एक साल तक निवेश पर कितना मिलेगा
इस स्कीम में सिंगल एवं जॉइंट अकॉउंट खोलने की सुविधा होती है। जॉइंट में 3 लोग मिलकर या फिर 2 लोग मिलकर भी अकॉउंट खुलवा सकते है। इसमें 10 साल से ऊपर की आयु के बच्चे का अकॉउंट भी खुलवाया जा सकता है। हालाँकि उसमे अभिभावक के दस्तावेजों की जरुरत होती है। इस स्कीम में कम से कम 1000 रु एवं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। 100 रु के मल्टीपल के रूप में जमा किया जा सकता है।