RAIGARH CG: सामने आया प्रलोभन पूर्ण धर्मांतरण का एक नया मामला जमकर हुआ बवाल..
RAIGARH CG: A new case of conversion through temptation has come to light, there has been a lot of uproar.

RAIGARH CG: सामने आया प्रलोभन पूर्ण धर्मांतरण का एक नया मामला जमकर हुआ बवाल,, प्रशासन और पुलिस को करना पड़ा हिन्दू संगठनों के कड़े विरोध का सामना.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्मांतरण को लेकर नित नया मामला सामने आ रहा है।
जिसे लेकर हिंदू संगठनों में गहरी नाराजगी है। ताज़ा मामला रविवार को काशीराम चौक के पास एक घर में धर्म परिवर्तन कराने से जुड़ा है। जिसकी सूचना पर हिंदू संगठन मौके पर पहुंचा और कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर हंगामा खड़ा किया।
पूरा घटना स्थल जय श्री राम के नारे से गूंजने लगा।
बताया जा रहा है कि गांधीनगर में पादरी साउल नागा के घर में प्रार्थना सभा चल रही थी। यहां दर्जनों गरीब हिन्दू परिवार के नारेबाजी के बीच मोहल्ले वासी वहां इकट्ठा हो गए और पास्टर को घर से बाहर निकालने की मांग करने लगे।
इधर भीड़ इकट्ठा होने की सूचना मिलने पर पुलिस। और प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंच गए। यहां अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने घर के अंदर पहुंचकर पादरी से पूछताछ की।
इसी बीच हिन्दू संगठन के लोगों घटना स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। फिर पादरी के घर के बरामदे में पुलिस प्रशासन के पीछे आ गए।
जिसके बाद स्थिति काफी तनाव पूर्ण हो गई। हिंदू संगठन के लोग कथित धर्म परिवर्तन वाले घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग भी करने लगे।
यहां पुलिस बल की उपस्थिति और सुरक्षा में प्रार्थना सभा से लोगों को बाहर निकाला गया।
साथ ही कथित धर्म परिवर्तन के आरोपी पादरी को पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले जाया गया।
वही स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त ईसाई पादरी के द्वारा हिंदू धर्म।के लोगों को 50/50 रु देने का लालच देकर धर्म परिवर्तन प्रलोभन दिया जा था।
Read more:SARGUJA CG: क्रिश्चियन समाज के कार्यक्रम को लेकर रजवार समाज की शिकायत पर प्रशासन ने कराया बंद…
वही हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने बताया कि उनकी सक्रियता से शहर में एक माह के अंदर चार बड़ी धर्म परिवर्तन की कोशिशें असफल की गई हैं। साथ ही सौ से अधिक लोगों को सद्भाव पूर्वक उनके अपने हिन्दू धर्म में वापसी करवाई गई है।