RAIGARGH CG: 24 घंटे के अंदर शहर में धर्मांतरण की दूसरी घटना प्रकाश में आई पढ़ें पूरी जानकारी विस्तार से…
RAIGARGH CG: Within 24 hours, the second incident of religious conversion has come to light in the city, read the full information in detail...

RAIGARGH CG:सीटी कोतवाली पुलिस में की गई शिकायत,आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज
शहर में ईसाई समाज से जुड़े लोग बड़ी संख्या में प्रलोभन पूर्ण धर्मांतरण का काम कर रहे हैं।
जिनका उद्देश्य गरीब या मजबूर हिंदु धर्म के लोगों को पैसों का लालच देकर अथवा बीमारी का झाड़ फूंक से इलाज का प्रलोभन देकर उन्हें उनके धर्म अलग कर ईसाई बनाना है।
Read more:SARGUJA CG: दो जिगरी दोस्त आपस में भिड़े,बिरयानी बना मौत का कारण..
इधर लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच हिन्दू संगठन के जागरूक युवा सक्रिय हो गए हैं। हिंदू संगठन एक के बाद एक ऐसे कई मामलों में हस्तक्षेप करते हुए प्रलोभन पूर्ण धर्मांतरण को रोकने में लगा है।
मिली जानकारी के बीते कल जहां जुट मिल थाना क्षेत्र में संतोष चौहान के घर धर्मांतरण को लेकर काफी व्याबद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धर्मांतरण में शामिल ईसाई समाज के 8 लोगों को हिरासत में लिया था।
अभी इस घटना को बीते 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि शहर के अत्यंत भीड़ भाड़ वाले इलाके सुभाष चौक में हिंदू नाम वाला शिव चौहान जो मूलतः ईसाई धर्म का प्रचारक है वह मालिश करने के नाम पर हिंदू घरों में जाता आता है।
उसने एक संभ्रांत हिंदू परिवार के घर इलाज और मालिश का काम करते हुए ईसाई धर्म से जोड़ने की पूरी तैयारी कर ली थी। ठीक उसी समय उसका भंडा फुट गया।
जिसे रंगे हाथ धर्मांतरण करते हुए हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़ लिया और उसे सीटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल और भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए।
Read more:NEW Yamha R15 V4:New Yamaha R15 V4 के आधुनिक फीचर्स के साथ हुआ यामहा बाइक हुआ लांच
जहां आरोपी मालिश वाले शिव चौहान से प्रारंभिक पूछताछ की तो वह उन्हें गुमराह करने लगा।
अंत में उसने द्वारा की उसने इलाज के बहाने कई लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया है। मुख्य रूप से रेल्वे बंगलापारा का रहने वाला आरोपी युवक शिव चौहान जो कि सुभाष चौक के एक परिवार में एक व्यक्ति का मालिश करने आता था और उसने ईसाई धर्म काबखान कर उस परिवार के दो लोगों(पति पत्नी)का लगभग धर्म परिवर्तन करवा ही चुका था।
लेकिन ठीक समय में इस बात की जानकारी हिंदू संगठन के अंशु टुटेजा और उसके साथियों को हुई तो उन्होंने आज सुभाष चौक पहुंचकर उस युवक को पकड़ा और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
खबर लिखे जाने यह जानकारी मिल रही है की शिव चौहान के खिलाफ सीटी कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।