chhattisgarh

महासमुंद में नेशनल हाइवे-53 पर गैस सिलेंडर लदी पिकअप में लगी भीषण आग

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाइवे-53 पर सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के छुईपाली गांव के पास राफेल चौक पर आज सोमवार को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर से भरे पिकअप में आग लग गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है

बताया गया है कि पिकअप में रखे गैस सिलेंडर तेज धमाकों के साथ फटने लगे। धमाके इतने जोरदार थे कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर विनय कुमार लहंगे ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को मौके पर पहुंचने और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। इस बीच, एएसपी प्रतिभा पांडे तिवारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर मौजूद सभी थाना प्रभारियों को वाहनों का रूट डाइवर्ट करने और दुर्घटना वाले हिस्से को खाली कराने के निर्देश दिए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन में अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते उसमें रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे। धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

घटना को देखते हुए पड़ोसी राज्य ओडिशा के सोहेला जिले से फायर सेफ्टी टीम की मदद मांगी गई। इसके साथ ही रायपुर से स्पेशल डिस्ट्रीक्ट रेस्क्यू फोर्स की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

सुरक्षा को देखते हुए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई और आम लोगों को घटनास्थल से दूर रखा गया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो। प्रशासन और पुलिस की टीम आग पर काबू पाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने में जुटी रही।आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button