RAIGARH CG: छग स्थापना दिवस के अवसर पर बड़ी चूक राज्य के निर्माता महान राजनीतिज्ञ तत्कालीन प्रधान मंत्री स्व.अटल बिहारी को भूले नेता और अफसर…
RAIGARH CG: Big mistake on the occasion of CG foundation day Leaders and officers forgot the great politician, the creator of the state, the then Prime Minister Late Atal Bihari...

RAIGARH: लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का 24 वीं वर्षगांठ मनाई गई।
इस अवसर पर जहां एक ओर स्थानीय कलाकारों मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तो वहीं विभागों ने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारिया भी दी। वही दूसरी ओर एक बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली कि राज्य के निर्माता और भारत के तत्कालीन महान प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की को न तो किसी ने याद किया न ही उनकी कोई तस्वीर लगाई गई। इस विषय में सांसद श्री राठिया से सवाल पूछने पर उन्होंने जवाब देना उचित नहीं समझा।
Read more:SARGUJA CG: क्रिश्चियन समाज के कार्यक्रम को लेकर रजवार समाज की शिकायत पर प्रशासन ने कराया बंद…
बहरहाल शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में हुए इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद राधेश्याम राठिया ने की।
आपने अपने उद्बोधन में कहा कि
विकास की नई ऊंचाई की ओर तेजी बढ़ रहा है हमारा छत्तीसगढ़ राज्य। लोकसभा सांसद श्री रादिया ने जिले वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।
साथ ही यह भी कहा कि आज हम सबके लिए गौरवशाली दिन है। आज प्रदेश अपने गठन की 24 वी वर्षगांठ मना रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं।
सबके साथ सबका विकास के ध्येय के साथ छत्तीसगढ़ शासन जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है।
Read more:Adani Power : 12 जुलाई को होने जा रहा जनसुनवाई, खेला जा रहा प्रलोभन का खेल!
जिससे अंतिम छोर के व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। राज्य के किसानों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी कर रही है।
इसके अलावा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना का संचालन कर रही है।
जरूरतमंदों परिवारों के लिए बड़ी संख्या में आवास के साथ ही छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। जिससे आज छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाई की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने राज्योत्सव में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया भी उपस्थित रहे आपने भी बताया कि छत्तीसगढ़ तेजी से उन्नति की ओर अग्रसर होने वाला राज्य है।
राज्य में खनिज, उद्योग, संस्कृति, रीति-रिवाज से समृद्ध है। इसके साथ ही प्रदेश आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती पूनम सोलंकी, सत्यानंद राठिया,
सुभाष पाण्डेय,पूर्व सभापति सुरेश गोयल, सतीष बेहरा, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल,
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत,
अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय सहित गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।