Story

MP STORY:रहली के समीप एक छोटे से गांव रानीपुरा में बागेश्वर धाम की तर्ज पर लगता है दिव्य दरबार,

*रहली के समीप एक छोटे से गांव रानीपुरा में बागेश्वर धाम की तर्ज पर लगता है दिव्य दरबार, दूर दूर से आते है भक्त, होती है हर समस्या दूर*

सिद्धार्थ दुबे ,रहली MP STORY : सागर जिले का रहली विधानसभा यूं तो मध्य प्रदेश में किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है,आपको बता दे कि बागेश्वर धाम एवं पंडोखर सरकार के दिव्य दरबार की तर्ज पर रहली देवरी रोड पर रहली से केवल 4 से 5 किलो मीटर दूर एक दिव्य दरबार लगता है इस दिव्य दरबार के पूरे भ्रम से जब हमारे रहली संवाददाता ने पर्दा उठाना चाहा तो सारे मन के भ्रम चकना चूर हो गए, जब हमारे संवाददाता ने पूरा माजरा अपने केमरे में कैद किया तो भ्रम से पर्दा उठ गया

Read more:MP NEWS:पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के भाई शालिगराम गर्ग की खुली गुंडागर्दी

एक के बाद एक भक्त को बाबा जी हमारे सामने उठा रहे थे और उनका पर्चा बना के उनके मन के सवालों को पर्चे पर बताते जा रहे थे हमारे संवाददाता को जब आश्चर्य हुआ जब बाबा ने सिगरेट निकलकर एक चमीटे को सिगरेट जलाकर पिलाई उसके बाद अहसास हुआ कि बाबा जी के पास कोई अदृश्य शक्ति है जो इंसानों के मन की बात पड़ लेती है और उनके मन की बात सत्य साबित होती है,जब हमने दिव्य दरबार में आए भक्तो से पूछा तो उन्होंने बताया की हमने बागेश्वर धाम से लेकर पंडोखर सरकार तक हो आए लेकिन उन्हें बहा कोई आराम नही मिला जब बह रानीपुरा के दिव्य दरबार में पहुंचे तो उनकी सारी समस्या खत्म हो गई,कुछ लोग जो दिव्य दरबार नही पहुंचे उन्होंने दरबार को अंधविश्वास का नाम दे दिया लेकिन जब हमारे संवाददाता सिद्धार्थ दुबे ने जब पूरे रहस्य से पर्दा उठाया और बहा आने वाले भक्तों से पूछा तो उन्हे भी यह दिव्य दरबार कोई चमत्कार से कम नही लगा.

Related Articles

Back to top button