chhattisgarhBreaking newsViral newsनक्सली मुठभेड़
RAIPUR CG: बस्तर में शांति स्थापना की दिशा में बड़ी पहल सामने आई है।

बस्तर और अबूझमाड़ इलाके में अब तक के नक्सल पीडित और सरेंडर नक्सलियो के लिए सरकार द्वारा 15 हजार आवास निर्माण किया जायेगा। इस योजना के लिए युधःस्तर पर काम चालू हो चूका है।
इस बात की जानकारी देते हुए IG सुंदरराज पी बताया कि सम्भाग के हर जिलो में सर्वे का काम शुरु हो चूका है।
अगले माह से आवास के लिए फार्म भरे जाएंगे।