chhattisgarhAutomobileBreaking newsStory
RAIPUR CG: राजधानी में जनजातीय गौरव दिवस में लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार..
RAIPUR CG: Artists from northeastern states will present folk dances on Tribal Pride Day in the capital..

RAIPUR CG:रायपुर पहुंचे कलाकारों का रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत,
रायपुर 13 नवम्बर 2024/ जनजातीय गौरव दिवस पर राजधानी रायपुर में 14-15 नवम्बर को आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय आदिवासी नृत्य उत्सव में असम के कलाकार रेट-किनॉन्ग और अरुणाचल प्रदेश का दल गेह पदम ए ना-न्यी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उत्सव में शामिल होने रायपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
Read more:RAIPUR BREAKING:शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी गिरफ्तार..
असम के कारबी जनजाति के लोक नृत्य रेट-किनॉन्ग में वहां की आदिम कृषि परंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाता है।
अरुणाचल प्रदेश के आदि जनजाति के लोक नृत्य गेह पदम ए ना-न्यी में परंपरागत रूप से सूत कातने और बुनकरों के रूप में महिलाओं की अहम भूमिका को रेखांकित किया जाता है।