National

प्रधानमंत्री मोदी ने मेलोनी से की बात, ईयू-भारत मुक्त व्यापार समझौते, यूक्रेन संघर्ष पर हुई चर्चा

नयी दिल्ली.। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपनी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी के साथ भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा की और इसके समर्थन के लिए उनका आभार जताया। मोदी ने मेलोनी के साथ फोन पर बातचीत में यूक्रेन में संघर्ष समाप्त करने के तरीकों के साथ-साथ भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईईईसी) के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की अपनी संयुक्त प्रतिबद्धता दोहरायी और यूक्रेन में संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने में साझा रुचि दिखायी।”

उन्होंने कहा, ‘‘भारत-यूरोपीय संघ के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिये जाने तथा आईएमईईईसी पहल के माध्यम से संपर्क को बढ़ावा देने में इटली के सक्रिय समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी को धन्यवाद दिया।” भारत और यूरोपीय संघ इस वर्ष के अंत तक प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रहे हैं। दोनों पक्ष इस सप्ताह नयी दिल्ली में 13वें दौर की वार्ता कर रहे हैं। भारत और यूरोपीय संघ ने आठ वर्षों से अधिक के अंतराल के बाद जून 2022 में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता फिर से शुरू की। भारत की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने भारत-इटली के बीच निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध और आतंकवाद निरोध जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक आकलन किया।

बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने साझेदारी को संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना-2025-29 के अनुरूप और अधिक गहरा करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों नेताओं ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों नेताओं ने यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर सहमति जतायी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिशा में प्रयासों के लिए भारत का पूर्ण समर्थन दोहराया।” इसमें कहा गया है कि मेलोनी ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिये जाने और 2026 में भारत द्वारा आयोजित ‘एआई इम्पैक्ट समिट’ की सफलता के लिए इटली के मजबूत समर्थन दोहराया। आईएमईईईसी पहल को 2023 में दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अंतिम रूप दिया गया था।

एक नवोन्मेषी पहल के रूप में प्रस्तुत इस योजना में सऊदी अरब, भारत, अमेरिका और यूरोप के बीच व्यापक सड़क, रेलमार्ग और समुद्री परिवहन नेटवर्क की कल्पना की गई है, जिसका उद्देश्य एशिया, मध्य पूर्व और पश्चिम के बीच बेहतर समेकन सुनिश्चित करना है।

Related Articles

Back to top button