Toyota Hyryder New look: टोयोटा ने लांच किया सानदार माइलेज वाला टोयोटा हाई राइडर कार

Toyota Hyryder New look: टोयोटा ने लांच किया सानदार माइलेज वाला टोयोटा हाई राइडर कार
इंडियन मार्केट में Toyota मोटर्स अपनी लग्जरी गाड़ी के लिए अधिक जानी जाती है। साथ ही Toyota मोटर्स ने अपनी धाकड़ गाड़ी Toyota Hyryder को पेश कर दिया,ये गाड़ी अपने कम मेंटिनेंस तथा शानदार माइलेज के साथ अच्छे फीचर्स के लिए जानी जा रही।
हाईब्रीड सिस्टम के साथ टोयोटा लांच
Toyota Hyryder SUV गाड़ी के मस्त engine की बात करे तो ये 1.5 लीटर पेट्रोल engine के साथ Mild-hybrid and strong hybrid powertrain engines दिया जायेगा। जिसका Strong hybrid version 116 ps की पावर जनरेट करेगा। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है.
Read more:Tata panch electric car:टाटा ने न्यू लुक के साथ टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार लांच किया
स्मार्ट फीचर के साथ बाजार में पेश
Toyota Hyryder गाड़ी में 9-inch touchscreen infotainment system, ventilated front seats, ambient lighting, smartphone and smartwatch connectivity और पडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल किये गए है। powerful engine के साथ Creta का मार्केट डाउन करने आ गयी Toyota Hyryder की SUV कार
Toyota Hyryder SUV गाड़ी की कीमत 11.14 लाख से शुरू होती और 20.19 लाख तक देखने को मिल जाती है।