Business

RBI BIG BREAKING:RBI ने जारी की बड़ी सुचना, बंद होने जा रहे 500 रूपये के नोट महात्मा गाँधी की जगह दिखेंगे ये, जानिए पूरी जानकारी…

RBI BIG BREAKING:इस महीने एक बार फिर से देश वासियों को नोट बंदी का सामना करना पड़ सकता है .जनवरी में अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन के साथ ये न्यूज़ काफी वायरल हो गयी थी की अब सरकार 500 रुपए के नोट को बंद करके नया नोट जारी करने जा रही है.

Read more:RBI RULES: अधिक बैंक अकाउंट रखने वाले को आरबीआई की चेतावनी,एक व्यक्ति कितने अकाउंट रख सकते है नए नियम जाने…

जिस पर महात्मा गाँधी की जगह भगवन राम की फोटो होगी और लाल किले की जगह राम मंदिर की फोटो होगी | ऐसे में सवाल उठता है की क्या आरबीआई  भगवान श्रीराम और अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीरों के साथ 500 रुपये का नोट जारी करने जा रहा है?

Read more:RBI 1 Rupees: 1 रुपया के सिक्का हुआ बंद आरबीआई ने जारी किया आदेश किन किन सिक्का को चलन से किया जायेगा बाहर आप भी जाने…

महात्मा गांधी की जगह श्रीराम की है Photo…

सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के तस्वीरों के साथ वाला 500 रुपये के नोट को देखें तो 500 रुपये के नोट में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है वहां वायरल हो रहे 500 रुपये के नोट में भगवान श्रीराम की तस्वीर है और नोट के पीछे जहां लाल किले की फोटो है वहां अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीर है. सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के फोटो के साथ 500 रुपये का नोट ट्रेंड कर रहा है.

Read more:RBI RULS:RBI ने फिर जारी किया एक और बड़ा ऐलान फिर जारी होने जा रहे 1000 रुपए के नोट और बंद होने जा रहे 500 रुपए के नोट, जाने जानकारी

आरबीआई पहले भी कर चुका है खंडन

ऐसा पहला मौका नहीं है जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi news) की जगह किसी और तस्वीर के साथ 500 रुपये के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने की बात सामने आई है. जून 2022 में ये बातें रिपोर्ट की जा रही थी कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर रवींद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नए सीरीज के नोट छापने पर विचार कर रहा है. जिसके बाद आरबीआई को इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा. तब आरबीआई ने कहा था कि ऐसा कोई प्रस्ताव आरबीआई के सामने नहीं है.

Related Articles

Back to top button