SARGUJA CG: क्रिश्चियन समाज के कार्यक्रम को लेकर रजवार समाज की शिकायत पर प्रशासन ने कराया बंद…
SARGUJA CG: The administration shut down the Christian community's program on the complaint of the Rajwar community...

SARGUJA CG: सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में क्रिश्चियन क्रिश्चियन राष्ट्रीय मोर्चा कार्यक्रम का आयोजन 6 नवंबर को अंबिकापुर के राजमोहिनी देवी भवन में किया जाना था। लेकिन जिला प्रशासन ने
इसकी अनुमति नहीं देते हुए शासकीय कार्यक्रम का आयोजन होने की बात कही। इसके बाद इस कार्यक्रम का आयोजन क्रिश्चियन समाज के द्वारा अंबिकापुर के गंगापुर रजवार समाज भवन में आयोजित किया गया।
जहां क्रिश्चियन समाज और रजवार समाज के बीच विवाद देखने को मिला। इधर भारी संख्या में पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पहुंच गए। जहा क्रिश्चियन समाज के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने बंद करा दिया। इधर क्रिश्चियन समाज के प्रमुख ने बताया कि
हमारे द्वारा क्रिश्चियन समाज का महाअधिवेशन रखा गया था और आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के लोगों द्वारा इस कार्यक्रम को बंद करा दिया। वहीं दूसरी तरफ रजवार समाज के द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा आकर कहा गया कि 50 लोगों की सभा करना है।
Read more:दिवाली पर ‘मदहोश’ हुआ छत्तीसगढ़ का ये जिला, हफ्तेभर में गटक गया 6 करोड़ की शराब !
लेकिन देखते ही देखते हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद रजवार समाज ने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय और सरगुजा कलेक्टर से की गई। इधर मौके पर पहुंचे सरगुजा एडिशन एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा कि क्रिश्चियन समाज के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका किसी भी प्रकार से परमिशन नहीं लिया गया है। बहरहाल इस पूरे कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने बंद कर दिया है। क्रिश्चियन समाज और राजवाड़े समाज के बीच विवाद की स्थिति भी देखने को मिली।