chhattisgarh

Raipur Breking :शराब प्रेमियों के लिए बड़ा खुशखबरी,खुलेगा अहाता

Raipur breaking: Raipur . प्रदेश के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है,देशी विदेशी शराब दुकानों में बंद हो चुके अहाता को शासन प्रशासन ने फिर से चालू करने का बड़ा फैसला लिया है,इसके लिए टेंडर भी जारी किये जा चुके हैं.

457 अहाता का हुआ टेंडर :

आबकारी विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड (CSMCL) ने शुक्रवार को प्रदेश के 28 जिलों में 537 अहाता के लिए ऑनलाईन टेंडर किया था, जिसमें से 457 अहाता के लिए ऑनलाईन टेंडर प्राप्त हुए, एनआईसी के जरिए पूरी पारदर्शिता के साथ अहाता का टेंडर खोला गया,और जिसने अहाता के लिए अधिक कीमत भरी थी,उसे लाइसेंस जारी किया गया है,अहाता की इस ऑनलाईन प्रक्रिया से राज्य सरकार को 103 करोड़, 54 लाख, 17 हजार 300 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.

Read More : CG NEWS Raipur Breaking: कोंडागांव में खुलेगा नेचरोपैथी एवं हर्बल कृषि पर्यटन सेंटर, मां दंतेश्वरी समूह ने विस्कान से किया करार&#8230 

सर्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन रोकने उठाया कदम आबकारी सचिव आर संगीता के निर्देशानुसार विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आबकारी नीति में सार्वजनिक स्थलों पर लोग शराब का सेवन न करें, इसे देखते हुए नीति में अहाता का प्रावधान साल 2017 में ही किया गया था साथ ही नीति में स्पष्ट उल्लेख था कि इसके लिए ऑनलाईन टेंडर के जरिए अहाता संचालित करने का लाइसेंस जारी किया जाए, अहाता में केवल शराब सेवन की अनुमति दी जाएगी, अवैध शराब बेचने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button