chhattisgarhBreaking news

SUKMA CG: इस ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की बड़ी लापरवाही, पेंशन योजना से अबतक वंचित हैं ग्रामीण..

कोंटा से मुचाकी भीमा की रिपोर्ट.

ग्राम पंचायत बुर्कलंका में पेंशन योजना से वंचित हैं ग्रामीण।

ग्राम पंचायत बुर्कलंका के कुल 08 गांव में 82 पेंशनधारी दस्तावेज में पंजीकृत हैं जिन्हें 6 साल की पेंशन राशि 29,5200 रुपया भुगतान किया जाना था। जो वितरण नहीं गया है।

शासकीय कर्मचारी सचिव,सरपंच आज तक गांव में कदम रखना ना तो दूर ग्राम सभा तक नहीं कराया जाता है। सिर्फ दस्तावेजों पर कार्य करने में निर्भर रहते हैं। जिम्मेदार अधिकारी पेंशन के नाम पर लाखों रुपए खुले आम घोटाले बाजी कर रहे हैं।

Read More:MCB CG : ग्राम पंचायत सचिवों की लापरवाही गांवों के विकास में बन रहीं है रोड़ा किसी ग्रामीण को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ…

सचिव अस्त व्यस्त:– अखबारों में प्रकाश खबरों को देखकर हो गए अस्त व्यस्त, काले कारनामे की खुलासे की भय से आनन पानन कार्य को निपटाने की फिराक में है पंचायत सचिव।

Read More:BIG BREAKING CG: छत्तीसगढ़ में मावोवाद को खत्म करने गृह मंत्री अमित शाह का मास्टर प्लान, इस तरह से प्लान बनाकर नक्सलियों का करेंगे खात्मा आप भी जान ले सिक्रेट…

जनपद पंचायत सीईओ नारद मांझी का बयान:– यदि स्वीकृत व्यक्तियों को पेंशन नहीं मिलती है तो जांच कराया जाएगा एवं लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायोगी।

Related Articles

Back to top button