chhattisgarhBreaking newsViral news

RAIGARH BREAKING:अपहरण कर बेल्ट से युवक को की पिटाई मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कराया गया पैदल मार्च पुलिस प्रशासन ने बरती सख्ती की कार्यवाही..

POLICE ACTION: रायगढ़ के उभरते गुंडा तत्वों को पुलिस का स्पष्ट संदेश, सम्हल जाएं नहीं तो होगी ऐसी ही कठोर कार्यवाही।

जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों पूर्व का जिला बदर एवं कुख्यात अपराधी बंटी साहू उर्फ रावण और उसकी गैंग में शामिल लोगों के द्वारा कुछ युवकों का अपहरण कर उन्हें निर्वस्त्र कर बेल्ट से निर्मम पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। उसे देखकर शहर भर के लोगों को जिला पुलिस से कड़ी कार्यवाही की अपेक्षा थी। लोग सोशल मीडिया में शहर की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़ा कर रहे थे।

वही मामले में पीड़ित लोगों ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल से न्याय की गुहार भी लगाई थी।

Read More:VIRAL NEWS: गुंडा का गुंडई खुल कर आया सामने पीड़ित को नंगा करके पीटा पुलिस प्रशासन सवाल के कटघरे में देखें पूरा वायरल वीडियो…

जिसके बाद संवेदनशील पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जुट मिल पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में अपराध दर्ज किया गया और आनन फानन में 9 गुंडा तत्वों की गिरफ्तारी की गई। वही मुख्य आरोपी बंटी साहू उर्फ रावण फरार हो गया। जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है।

वही आज दोपहर सभी गिरफ्तार आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही के बाद जुट मिल पुलिस ने dsp अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में थाने से लेकर न्यायालय तक पैदल मार्च करवाया।

Read More:MP NEWS:पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के भाई शालिगराम गर्ग की खुली गुंडागर्दी

पैदल मार्च के दौरान आरोपी यह बोलते रहे “जुर्म करना पाप है कानून हमारा बाप है” बोलते रहे।

वहीं dsp उपाध्याय ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही के साथ पुलिस जिले के आम नागरिकों को यह संदेश देना चाहती है कि उन्हें किसी भी तरह के गुंडा तत्वों या असमाजिक लोगों से डरने की जरूरत नहीं है। रायगढ़ पुलिस शहर और जिले की शान्ति व्यवस्था के साथ आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कानून का पालन न करने तथा किसी भी तरह की गुंडागर्दी करने वालों के साथ इस तरह की सख्ती आगे भी बरती जाएगी।।

Related Articles

Back to top button