DURG CG: पूर्व मुख्यमंत्री को पड़ा सोंटा…
DURG CG: Former Chief Minister got beaten up...

DURG CG: दीपावली त्यौहार के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में पारम्परिक गोवर्धन पूजा मनाई जा रही हैं तो वहीं दुर्ग जिले के जजंगिरी में इस बार
भी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की मंगल कामना और विघ्नों के नाश के लिए कुश से बने सोटे का प्रहार सहते हैं आज भी ग्राम जंजगिरी में उन्होंने यह परंपरा निभाई।।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर दुर्ग जिले के ग्राम जंजगिरी में बीरेंद्र ठाकुर ने सोटे का प्रहार किया। छत्तीसगढ़ में दीवाली के दूसरे दिन गौरा गौरी को विशेष पूजा अर्चना की जाती है जिसमे सोटे (हंटर) से
हाथ मे प्रहार करने की परंपरा है गोवर्धन पूजा में शामिल हुए पूर्वसीएम ने अपने हाथों से गायों की पूजा कर उन्हें प्रसाद खिलाया, प्रदेश की सांस्कृतिक परम्परा और मान्यतानुसार भूपेश बघेल ने अपने हाथ पर सोटा (हंटर)चलवाया छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में सांस्कृतिक मान्यता है कि
Read more:INDIA BUDGET:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया क्या है खास आप भी देखे….आज के दिन हाथ पर सोटा चलवाने से खुशहाली और समृद्धि आती है,
किवदंती है कि इस तरह सोटे का प्रहार विघ्नों का नाश होता है साथ ही सुख और समृद्धि आती है गोवर्धन पूजा गोवंश की समृद्धि की परंपरा की पूजा है, इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा अति लोकप्रिय है
गोवर्धन पूजा और गौरा गौरी पूजा मिट्टी के प्रति गहरे अनुराग का उत्सव है।।।