SARGUJA CG:शराबी पति ने पीट-पीट कर की पत्नी की निर्मम हत्या जांच में जुटी पुलिस..
SARGUJA CG: Drunk husband brutally killed his wife by beating her, police busy investigating...

SARGUJA CG: लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जुनवानी में शराबी पति ने पीट-पीट कर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी
वहीं लखनपुर पुलिस ने शव का पीएम करा परिजनों को सुपुर्द कर शराबी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम छींचो बाई और उसके पति घूर साय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ शराब के नशे में धुत घूर साय ने अपनी ही पत्नी की बेदम पिटाई कर दी।
जिस महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहोश पड़ी रही।शराबी पति नशे में धुत होकर सो गया जब तक परिवार जनों को इसकी जानकारी होती तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
4 नवंबर दिन सोमवार को लखनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है।
पुलिस ने मामले में संदेही आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी घूर साय और उसकी पत्नी दोनों ही शराब पीने के आदि थे और उनका आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था।
रविवार की शाम किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद घूर साय ने अपनी पत्नी की लाठी डंडे हाथ मुक्के बेदम पिटाई करने से मौत हो गई। फिलहाल लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।