MP NEWS: खनिज विभाग अलर्ट,रेत माफियाओं के उड़े होश

MP NEWS सीहोर एमपी: खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध बीती रात खनिज, पुलिस एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए 06 पोकलेन मशीने तथा 17 डम्पर जब्त किए गए । कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए संयुक्त दल की छापामार
कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी,एसडीएम राधेश्याम बघेल खनन अधिकारी, और तहसीलदार और टीम पहुंची खदान आने को मशीनों से हो रहा था उत्खनन भारी मशीनों से किया जाता है अवैध खननअ,धिकारियों के आने की खबर से पहले खंड संख्या संचालक ने झाड़ियों में छिपा दी हैवी मशीनें हवा-हवाई साबित हो रही जांच टीम की कार्रवाईबु,धनी विधानसभा में लगातार खनिज अधिकारी
खनन माफिया ऊपर शिकंजा कसते नजर आए खनन माफिया की अब खैर नहीं
Read more:CHATARPUR MP NEWS:मोदी और राम मंदिर तथा काशी, मथुरा को लेकर शंकराचार्य जी का बड़ा बयान
10 दिन पहले से खबरों के माध्यम से नर्मदा मैया का वजूद मिटाने से बचाने के लिए खबरों के माध्यम से प्रकाशित करते आए हैं
छापामार कार्रवाई में 06 पोकलेन मशीन तथा 17 डम्पर जप्त
बड़ी तेजी से खबरों का असर देखने को मिल रहा है काफी मुश्किलों के बाद खनिज अधिकारी अपनी तात्पर्यता दिखाते हुए मशीनों और गाड़ियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिए हैं आज खनन माफिया ओके गाड़ी मशीन नर्मदा में दिखाई नहीं दे रही है ना रोड पर दिखाई दे रहे हैं,कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि जिले से किसी भी प्रकार के खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। संयुक्त टीम प्रतिदिन अवैध रेत के भंडारण, अनुमति और उत्खनन, परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची आदि सभी दस्तावेजों की जांच करेगी। इसके साथ ही डम्परों में निर्धारित माप से अधिक रेत परिवहन को रोकने के लिए भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि खनिजों अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों की मशीनें एवं डम्पर, टै्रक्टर ट्राली न केवल जब्त की जाएंगी बल्कि कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
छापामार कार्रवाई में 06 पोकलेन मशीन तथा 17 डम्पर जप्त