chhattisgarh

अलाव ताप रही वृद्धा झुलस गई, इलाज के दौरान हुई मौत

रायगढ़। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से बचने अलाव ताप रही वृद्धा आग की चपेट में आने बुरी तरह से झुलस गई। परिजनाें ने वृद्धा को अस्‍पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शव को पोस्‍टमार्टम के बाद रव‍िवार को पर‍िजनों सौप द‍िया है।

पुल‍िस से म‍िली जानकारी के अनुसार पूरी घटना ग्राम सामारूमा की है, जहां गांव में रहने वाली 84 वर्षीय गुरूबारी बाई शनिवार रात अपने घर में ठंड से राहत पाने के लिए अलाव ताप रही थीं। इसी दौरान अलाव की चिंगारी ने उनके कपड़ों को अपनी चपेट में ले लिया।

उम्र के इस पड़ाव पर वह जब तक कुछ समझ पातीं या मदद के लिए पुकारतीं, आग की लपटें उनके पूरे शरीर में फैल चुकी थीं। परिजनों को जैसे ही घटना की आहट हुई, उन्होंने आनन-फानन में मौके पर पहुँचकर भारी मशक्कत के बाद आग बुझाई और अस्‍पताल लेकर पहुंचे।

हालांकि, तब तक गुरूबारी बाई काफी गंभीर रूप से झुलस चुकी थीं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्होंने कई घंटों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष किया। चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद, वृध्दा की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button