chhattisgarhCrime News

नशे के खिलाफ थाना उतई पुलिस की लगातार सख्त कार्यवाही

 *आरोपी द्वारा अवैध रूप से धन अर्जन करने के लिए किया जा रहा था अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री।*

 *आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा को किया गया जप्त।*

 *अवैध मादक पदार्थ के परिवहन एवं विक्रय पर दुर्ग पुलिस की लगातार जारी रहेगी कार्यवाही।*
—-000—-
दुर्ग पुलिस व्दारा अवैध रूप से मादक पदार्थ की बिक्री एवं परिवहन करने वाले आरोपी पर अंकुश लगाकर नशे के खिलाफ मुहिम में थाना उतई पुलिस द्वारा गांजा बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया। *दिनांक 24/09/2025 को मूखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आज़ाद चौक ग्राम बोहरडीह में एक व्यक्ति अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रख कर विक्रय करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है। सूचना पर ग्राम बोहरडीह आज़ाद चौक जाकर घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया गवाहो के समक्ष उक्त व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम रोमनाथ साहू उर्फ रोमु बताया गया, उक्त व्यक्तियो की तलाशी लिए जाने पर एक सफेद रंग के थैले के अंदर में मादक प्रदार्थ गांजा बरामद किया गया। आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जिसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में जानकारी दिए जाने पर आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।* उक्त कार्यवाही में थाना उतई के निरीक्षक महेश ध्रुव, उपनिरीक्षक प्रमोद सिंन्हा, आरक्षक ध्रुव नारायण चंद्राकर, राजीव दुबे तथा एसीसीयू टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।

अपराध क्रमांक – 390/2025 धारा – 20(ख) NDPS एक्ट

*नाम आरोपी -*
रोमनाथ साहू उर्फ़ रोमु पिता ढिल्लन सिंह साहू उम्र 38 वर्ष ग्राम बोहरडीह आजाद चौक थाना उतई जिला दुर्ग

जप्त संपत्ति मात्रा – 1.342 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 13000 रूपए एवं बिक्री रकम जुमला कीमती 13400 रुपए।

Related Articles

Back to top button