chhattisgarh

दिवाली से पहले पुलिस महकमे में बड़ा धमाका तय

जैसा कि 08 सितंबर की मेरी व्हाट्सऐप अपडेट में पहले संकेत दिया गया था, अब गृह विभाग ने आईपीएस अफसरों के बड़े फेरबदल की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है।

सूत्रों के अनुसार, करीब एक दर्जन आईपीएस अधिकारी जो अभी विभिन्न जिलों और मुख्यालयों में पदस्थ हैं की पोस्टिंग में भारी बदलाव संभव है। यह तबादला आदेश किसी भी वक्त, दिवाली से पहले जारी हो सकता है।

मिली जानकारी के मुताबिक –

सुजीत कुमार (2010 बैच) को कोरबा, प्रशांत कुमार ठाकुर (2011) को पीएचक्यू, जितेन्द्र शुक्ला (2013) को राजनांदगांव, सिद्धार्थ तिवारी (2015) को कवर्धा, उदय किरण (2015) को सूरजपुर, प्रफुल्ल ठाकुर (2015) को सक्ती, सुनील शर्मा (2017) को महासमुंद और अंकिता शर्मा (2018) को धमतरीभेजा जा सकता है।

रायगढ़ के लिए त्रिलोक बंसल (2016 बैच) और मोहित गर्ग (2013 बैच) को एसपी पद के लिए फ्रंट-रनर माना जा रहा है, जबकि वर्तमान एसपी दिव्यांग पटेल (2014 बैच) को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) की किसी बटालियन में कमांडेंट* पद पर पदस्थ किया जा सकता है।

दिलचस्प बात यह है कि  मुंगेली एसपी भोजराम पटेल (2013) और बलरामपुर एसपी वैभव रमणलाल बैंकर (2019) – हालिया विवादों के बावजूद – आगामी आदेश पर्यन्त तक अपनी जगह पर बने रह सकते हैं। सरकार उन्हें “सुशासन” के लक्ष्य के तहत सुधार और परिणाम देने का मौका देना चाहती है।

इधर आशुतोष सिंह (2012) केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र सिंह छवई (2012) और सूरज सिंह परीहार (2015) को मुख्यालय या अन्य पदस्थापना मिलने की खबर है।

सरकार फिलहाल एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह (2011), एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल (2012), एसएसपी बिलासपुर रजनीश सिंह (2012), एसएसपी सुरगुजा राजेश अग्रवाल (2012), एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (2012) और एसपी जांजगीर विजय पांडे (2016)* के प्रदर्शन से संतुष्ट है। ये अधिकारी दिसंबर 2025 तक यथावत रहेंगे।

डिस्क्लेमर
यह जानकारी सत्ता के गलियारों से मिली मजबूत सूचनाओं पर आधारित है। हालांकि, आदेश जारी होने से पहले अंतिम क्षण के बदलाव या विलंब को नकारा नहीं जा सकता।

Related Articles

Back to top button