chhattisgarh

रेस्ट हाउस में अश्लील डांस: डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर निलंबित, रेंजर को नोटिस

सूरजपुर । सूरजपुर जिले के सूरजपुर वन परिक्षेत्र स्थित पर्यटन स्थल कुमेली वाटरफॉल के पास बने वन विभाग के शासकीय रेस्ट हाउस में महिला डांसरों द्वारा भड़काऊ कपड़ों में अश्लील नृत्य का मामला सामने आने के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। मामले में डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और महिला फॉरेस्टर शैलेश टीना लकड़ा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि तत्कालीन रेंजर आरसी प्रजापति को नोटिस जारी किया गया है। वायरल वीडियो में रात के समय शासकीय रेस्ट हाउस के भीतर रंगीन महफिल सजी दिखाई दे रही है। वीडियो में आर्केस्ट्रा के साथ महिला डांसरों द्वारा अश्लील नृत्य किया जा रहा है। डांसरों पर खुलेआम पैसे लुटाए गए और बाद में मौजूद लोग भी उनके साथ नाचते नजर आए। वीडियो में कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी भी दिख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button