chhattisgarh

आप के छाया पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में गंभीर अनियमितताओं पर CMHO को ज्ञापन सौंपा

रायपुर। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मिथलेश साहू की अगुवाई में रायपुर पश्चिम विधानसभा के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें स्वास्थ्य व्यवस्था में गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं।

​पाई गई मुख्य खामियाँ:
​स्टाफ की भारी कमी।

​जीवन रक्षक दवाओं (टिटनेस, रेबीज) का स्टॉक में अभाव।

​मंगल बाजार स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नदारद मिला और केंद्र परिसर का उपयोग कोई तीसरा व्यक्ति निजी निवास के रूप में कर रहा था, जो सरकारी संपत्ति का खुला दुरुपयोग है।

​इन गंभीर लापरवाहियों के विरुद्ध पार्टी के पदाधिकारी ने रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा है।

​ज्ञापन में तत्काल स्टाफ की नियुक्ति, जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने और मंगल बाजार केंद्र में अवैध उपयोग की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है, जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 5 दिवस के भीतर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

​आप नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि इन अनियमितताओं को 5 दिवस के भीतर ठीक नहीं किया गया तो पार्टी जनता के स्वास्थ्य के लिए बड़ा आंदोलन करेगी !

आम आदमी पार्टी की ओर से ज्ञापन देने नंदन सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष), ईमरान खान (प्रदेश अध्यक्ष, यूथ विंग), अजीम खान (लोकसभा अध्यक्ष), सागर क्षीरसागर (लोकसभा संगठन महासचिव), फारुख खान, कमलेश कौशिक (जिला सचिव), डॉ विजय देवांगन (छाया पार्षद), श्री प्रशांत यादव जी (छाया पार्षद) शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button