chhattisgarhBreaking news

KORBA CG: पति पत्नी की जंगल में मिली लाश आग की तरह फैल रही खबर..

KORBA BREAKING:पंडरी पानी निवासी चना अघरिया पति और पत्नी की मिली लाश घरी पाखाना के जंगल में 11 तारीख से लापता कटघोरा थाना क्षेत्र ग्राम घरी पाखाना के जंगल में दो लोगो की लाश मिलने की खबर आग की तरह फैल गई।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी भी अपने दल बल के साथ मौके पहुंचे।

इसकी सूचना अपने मातहत अधिकारी को दिए मौके पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय भान सिंह चौहान भी पहुंच गए इसके अलावा फोरेंशिक टीम भी पहुंच कर जांच किया पता चला की दोनों पति पत्नी घरी पाखाना अपने साले की दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

Read More:SARGUJA CG:शराबी पति ने पीट-पीट कर की पत्नी की निर्मम हत्या जांच में जुटी पुलिस..

और 11 तारीख को ग्राम घरी पाखाना से अपने ग्राम पंडरी पानी जाने के लिए निकल गए लेकिन किसी को नहीं मालूम था की दोनों किसी अनहोनी का शिकार हो जायेंगे। कटघोरा पुलिस जांच कर रही की हत्या है या कुछ और।

फिलहाल मौके पर PM की कार्यवाही की गई PM रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण की जानकारी मिल पायेगी की हत्या है कुछ और !!

Related Articles

Back to top button