BALRAMPUR CG:प्रशासनिक हिदायत के बाद भी असर नहीं.! मेडिकल में इलाज कराने से हुआ था युवक का मौत

BALRAMPUR CG:बलरामपुर जिले के कुसमी में एक हैरत अंगेज मामला सामने आया है पेट में दर्द को लेकर शिव चौक में स्थित मेडिकल स्टोर में इलाज कराने गए व्यक्ति की घर आने के बाद मौत हो गई जिसकी जानकारी लगते ही तत्काल कुसमी SDM करुण डहरिया व BMO सतीश पैकरा पहुंच कर मेडिकल स्टोर को सील बंद कर जांच के बाद कारवाही करने की बात कही।
Read more:BALRAMPUR CG BREAKING: पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी ,दो जवान की दर्दनाक मौत
भकलू का मेडिकल स्टोर में इलाज कराने से हुआ मौत
दरअसल आपको बता दें कि बलरामपुर जिले के कुसमी नगर में एक व्यक्ति भकलु राम बरगाह पिता जीतू उम्र ३० वर्ष की मेडिकल स्टोर में इलाज कराने के बाद मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि भकलू राम को कई दिनों से पेट में दर्द हो रहा था जिसको लेकर बीते सोमवार को उसकी पत्नी व अन्य परिजन उसको लेकर शिव चौक पर स्थित एक मेडिकल स्टोर में इलाज कराने पहुंचे जिसका मेडिकल स्टोर वाले ने मृतक का ब्लड सैंपल लिया और इंजेक्शन भी लगाया और कुछ दवाइयां भी दी जिससे उसकी मौत हो गई ।
Read more:CHATTISGARH APDATE:छत्तीसगढ़ में अब तक 437.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज बस्तर में अधिक वर्षा
उच्च अधिकारियों की मेडिकल संचालक को चेतावनी
बता दें कि यदि मृतक को समय पर उचित चिकित्सा सुविधा मिल गई होती तो शायद उसकी जान बच सकती थी। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग गंभीर बीमारी होने पर भी उपचार के लिए अच्छे अस्पताल में जाने की बजाय झोला छाप डॉक्टर सहित मेडिकल स्टोर में जाकर उपचार करवाते हैं।
वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी या दिखवा
वहीं कुछ दिनों पूर्व नगर के मेडिकल स्टोर के संचालको को कुसमी एसडीएम व चिकित्सकों द्वारा बैठक लेकर सख्त हिदायत दी गई थी कि वे चिकित्सकों द्वारा दी गई पर्ची पर दवा की बिक्री करें और मरीजों का दुकान में उपचार कतई न करें। ऐसा करते पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई थी। प्रशासन की हिदायत के बावजूद कई मेडिकल स्टोर के संचालक अब भी क्षेत्र के ग्रामीणों का उपचार कर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं।