Blog

MP NEWS: मतदान के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने माना आभार

MP NEWS:अनिल उपाध्याय देवास/एमपी देवास जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और पारदर्शी तरीके व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋषव गुप्‍ता और पुलिस अधीक्षक  संपत उपाध्‍याय ने जिले में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित आम नागरिकों, मतदाताओं, सुरक्षा बलों, मीडिया कर्मियों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Read more:- Airtel, Jio और वोडा-आइडिया जून में स्पेक्ट्रम नीलामी में ले सकते हैं भाग

कलेक्टर गुप्ता ने लोकसभा निर्वाचन कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों और कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ, कलेक्टर  गुप्‍ता ने निर्वाचन कार्य के कव्हरेज में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया है.

Related Articles

Back to top button