chhattisgarh

धमतरी में शिक्षण उत्सव-7’ का आयोजन 31 अक्टूबर को धमतरी में

धमतरी

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने और उन्हें एक साझा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ‘शिक्षण उत्सव-7’ का आयोजन 31 अक्टूबर को हरदिहा साहू समाज भवन, धमतरी में किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा विभाग, एचएसबीसी इंडिया एवं ओपन लिंक्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह एक दिवसीय कार्यक्रम होगा, जिसमें राज्यभर से प्रतिभागी शामिल होंगे। जिले के शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

‘शिक्षण उत्सव’ का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के बीच संवाद, अनुभव साझा करने और नवाचारपूर्ण शिक्षण विधियों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, केंद्र प्रमुखों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

‘शिक्षण उत्सव-7’ के माध्यम से शिक्षा में नवाचार, सहभागिता और उत्कृष्टता को नई दिशा देने का संदेश दिया जा रहा है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिल सके।

Related Articles

Back to top button