Crime News

FOREST CG : कोटरी का शिकार करने वाले दो आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार..जंगली जीव की हत्या मास का सेवन करने किया था शिकार

FOREST CG :रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत महावीरगंज सर्किल के गम्हरिया गांव में विचरण करते हुए जंगल से गांव में पहुंचे मादा कोटरी को पहले तो डंडे से मार कर घायल कर दिया और उसके बाद बेहरमी से हत्या कर दी और मांस को खाने की तैयारी में जुटे थे तभी

वन विभाग के टीम ने मास काटने वाले हथियार समेत कोटरी के मास को किया बरामत

वन विभाग को सूचना मिली जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर दबिश दी और आरोपियों के घर से मांस और काटने वाले हथियार को जब्त किया है दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार लिया गया है

वन परिक्षेत्र रामानुजगंज का मामला आया सामने

इस मामले में फॉरेस्ट अधिकारी वीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वन परिक्षेत्र रामानुजगंज के महावीरगंज सर्किल के गम्हरिया गांव में दो व्यक्तियों ने अवैध रूप से वन्य प्राणी कोटरी का शिकार किया

Read more:CG BUDGET:साय सरकार का विधानसभा में प्रथम अनुपूरक पारित, वर्ष 2024-25 के लिए प्रथम अनुपूरक में 7 हजार 329 करोड़ रूपए का प्रावधन

दोनो आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही

दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 09 धारा 50 और 51 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है.

 

Read more:BIG BREAKING CG : कुआ गांव के कुआ में जहरीली गैस, जहरीली गैस के रिसाव से 3 लोगो की दर्दनाक मौत,आखिर क्या थी मौत की वजह…

कोटरी का शिकार करने वाले दो आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार..

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत महावीरगंज सर्किल के गम्हरिया गांव में विचरण करते हुए जंगल से गांव में पहुंचे मादा कोटरी को पहले तो डंडे से मार कर घायल कर दिया और उसके बाद बेहरमी से हत्या कर दी और मांस को खाने की तैयारी में जुटे थे तभी

Read more:BALRAMPUR CG:प्रशासनिक हिदायत के बाद भी असर नहीं.! मेडिकल में इलाज कराने से हुआ था युवक का मौत

वन अमला को सूचना मिलते ही दबिश देकर आरोपी को पकड़ा

वन विभाग को सूचना मिली जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर दबिश दी और आरोपियों के घर से मांस और काटने वाले हथियार को जब्त किया है दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार लिया गया है.

बलरामपुर – प्रीतेश गुप्ता की रिपोर्ट 

Related Articles

Back to top button